रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब द्वारा वूमेन हाईजिन जागरूकता कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
मुरैना, / रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर चलाए जा रहे वूमेन हाइजीन कार्यक्रम का बुधवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अपने कक्ष में पोस्टर रिलीज कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम रोटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष नैंसी बंसल ने कलेक्टर को पूरी कार्य योजना के बारे में बताया कि कैसे हम लोग महिला सुरक्षा से जुड़े इस कार्यक्रम को किस प्रकार जन अभियान बनाकर इस हेतु प्रचार प्रसार करें।
कलेक्टर श्रीमती दास ने जागरूकता हेतु बनाए गए पोस्टर रिलीज किया और इस अवसर पर रोटरी क्लब के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक भारत में यह विसंगति है कि मासिक धर्म से होने वाली महिलाओं में केवल 36 प्रतिशत महिलाऐं और बेटियां सैनेट्री पैड का प्रयोग कर रही हैं बांकी बेटियां और महिलाऐं सादा कपड़ा, कपड़े के बीच में रेत, राख, घास जैसी शरीर में बीमारी फैलाने वाली चीजें प्रयोग करती हैं उन्होंने अपील की कि इस रक्षाबंधन पर हर भाई अपनी बहन को और हर पिता अपनी बेटी को सैनेट्री पैड के रूप में स्वस्थ जीवन का उपहार दें।
इस विषय में जानकारी देते हुए रोटरेक्ट क्लब की सचिव योशिता मित्तल ने कहा कि सभी लोग इस जागरूकता अभियान से जुड़ने के लिए इस रक्षाबंधन पर सैनेट्री पैड के रूप में अपने परिवारजन को उपहार स्वरूप प्रदान करते हुए एक फोटो खीचें या वीडियो बनाकर इस नम्बर 7350088989 पर व्हाटसएप करें।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के इस अभियान के संयोजक ओ. पी. गुप्ता जी ने कहा कि आपका भेजा हुआ यह फोटो हर उस रूढ़िवादी मान्यता पर प्रहार होगा जिसमें हम इस संवेदनशील विषय पर बात भी नहीं कर पाते।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. संजय शर्मा जी ने कहा इस रक्षाबंधन हम सब मिलकर मानसिक संकोच के बंधनों को तोड़कर समाज की मातृ शक्ति को उसकी सुरक्षा का उपहार दें। इस अवसर पर रोटरेक्ट प्रेसिडेंट नैंसी बंसल, सचिव योशिता मित्तल, अमन बंसल, अनुष्का शर्मा, राधिका शर्मा एवं अन्य रोटरेक्ट उपस्थित थे। रोटरी क्लब मुरैना से डाॅ. संजय शर्मा, अध्यक्ष सीए प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, दीपक मोदी, रजनीश दुबे, ओ. पी. गुप्ता, अंशुल गोयल, कपिल मिततल, राकेश शर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।