समाज सेवी संस्था धरती ने आदिवासी किसानों को खाद व बीज का किया वितरण
विजयपुर l कोविड-19 के अंतर्गत लगातार कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते विजयपुर में धरती संस्था द्वारा भारत ग्रामीण आजीविका फाउंडेशन (बीआरएलएफ) नई दिल्ली के सहयोग से सहरिया समुदाय के ऐसे वंचित लोगों को चिन्हित किया गया है जो छोटे ब गरीब किसान हैं एवं जिनके पास कृषि संसाधनों की कमी हैl ऐसे 10 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के 108 किसानों को धरती संस्था की ओर से तीली, बाजरा का बीज तथा फसल में डालने हेतु खाद का वितरण किया गया हैl उक्त सामग्री का वितरण ग्राम चेट्टी खेड़ा, दुर्रानी, दंगपुरा, खजूरी, गांवड़ी, नाथोलीपूरा, छापर, लादर, गसवानी एवं शिवलाल का पुरा में किया गयाl सामग्री वितरण करते समय सामाजिक दूरी को पूरी तरह से लागू किया गया, साथ ही प्रत्येक हितग्राही के हाथों को सैनिटाइज कराते हुए उक्त सामग्री देने का काम किया गया और कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए समुदाय को जागरूक भी किया गयाl कार्यक्रम में धरती संस्था के दुर्गेश, संतान, बाबूलाल, राजीव, नरोत्तम, मुकेश, निवास, आदित्य एवं अविनाश आदि के साथ-साथ किसान उत्पादक समूह विजयपुर के पदाधिकारी व सदस्यों ने सामग्री वितरण में सहयोग कियाl