शांति समिति की बैठक 25 जुलाई को
मुरैना/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक 25 जुलाई 2020 दोपहर 12 बजे टाउनहाॅल मुरैना में आयोजित की गयी है। अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार 1 अगस्त को ईदुज्जुहा, 3 अगस्त को रक्षाबंधन, 4 अगस्त को भुजरिया मेला, 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 22 से 29 अगस्त तक गणेश चतुर्थी, 29 अगस्त को डोलग्यारस और 30 अगस्त मोहर्रम को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने हेतु तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में सोशल डिस्टेंस का विशेष महत्व दिया जाये।