वनवासियो को भू-अधिकार पत्र प्रदान करने के कार्य की समीक्षा
मुरैना / चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वनवासियो के पूर्व के दावो की समीक्षा आज आयोजित बैठक के दौरान की।
बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, क्षेत्र संयोजक आजाक श्री एमपी पिपरैया एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने बैठक में कहा कि श्योपुर जिले में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 214 एकड पट्टे तैयार किये गये है। इसके साथ ही 271 सामुदायिक दावो में कार्यवाही की गई है। उन्होने कहा कि पूर्व के वनवासियो के एकल प्रकरणो के अंतर्गत हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जावे। इस दिशा में एबीडेन्स कलेक्शन की कार्यवाही को प्रभावी बनावे। जिससे वनवासियो के अधिकार देने में आसानी होगी।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक मंे कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पूर्व वन वासियो द्वारा प्रस्तुुत दावो की समीक्षा ग्राम स्तर समिति के बाद खण्ड स्तरीय समिति के द्वारा की जाकर वनवासियो के 214 भू-अधिकार पत्र तैयार कर लिये गये है। उन्होने कहा कि सहरिया जाति की मुखिया महिला को एक हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है।
डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाशु यादव ने राजस्व एवं वन विभागी की टीम के माध्यम से वनवासियो के भू-अधिकार पत्र के पूर्व में प्रस्तुत दावो का परीक्षण कराया गया है। साथ ही संयुक्त सर्वे द्वारा दावो की समीक्षा की जाकर वनवासियो के एकल एवं सामुहिक दावो का निराकरण किया गया है। आदिम जाति कल्याण के क्षेत्र संयोजक श्री एमपी पिपरैया ने वन अधिकार दावो के अतंर्गत वनवासियो के एकल एवं सामुहिक दावो की प्रगति से अवगत कराया।
क्रमांक 267