विधानसभा उप निर्वाचन के लिये एफएसटी टीम का गठन 

मुरैना / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अम्बाह के अन्तर्गत निर्वाचन की गतिविधियों के स्वतंत्र, निष्पक्ष संचालन करने हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने एफएसटी (आवाजाही पर निगरानी) दल गठित किये है। जानकारी में बताया गया है कि यह दल निर्वाचन की गतिविधियों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संचालन हेतु मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये विभिन्न स्त्रोतो से प्रलोभन करेंगे। जिसमें निःशुल्क भोजन, नगदी, शराब, धन शक्ति तथा बाहुबल के प्रयोग को रोके जाने के प्रयोजन तथा निर्वाचन की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवैध हथियार गोला, बारूद असामय तत्वों की आवाजाही, निगरानी हेतु उड़नदस्तों का गठन किया है। 
 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये 6, विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये 6, विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये 6, विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये 6 और विधानसभा क्षेत्र 08 अम्बाह के लिये 6 उड़नदस्तें गठित किये है। 
 यह उड़नदस्ते (एफएसटी) के सभी सदस्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसरण में उप निर्वाचन 2020 की घोषणा की तारीख से मतदान की समाप्ति तक अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी अधिकारियों की ड्यूटी का समय परिवर्तन 7-7 दिवस के बाद रिटर्निंग आॅफीसर द्वारा परिवर्तन की जावेगी। समय परिवर्तन की सूचना लिखित में इस कार्यालय को दी जाना अनिवार्य होगी। एफएस द्वारा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब वितरण, रिश्वत की मदों या बड़ी मात्रा में नगदी, अस्त्र, शस्त्र गोला, बारूद और समाज विरोध तत्वों की आवाजाही पर निगाहें रखीं जावेगी। जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाकर एफएसटी द्वारा दैनिक गतिविधियों की रिपोर्टिंग नियमित रूप से पुलिस अधीक्षक, सहायक रिटर्निंग आॅफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्रेक्षक को नियमित रूप से दी जायेगी। सभी अधिकारियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर