कलेक्टर-एसपी ने चंबल एवं पार्वती नदी में आये पानी की स्थिति का लिया जायजा
सामरसा पाली पुल, अडवाड-सूडी एवं जलालपुरा, पाली पहुंचे कलेक्टर-एसपी ग्रामवासियों से चर्चा कर बाढ की स्थिति में सुरक्षित रहने की दी सलाह श्योपुर/ कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से चंबल एवं पार्वती नदी में कोटा बैराज से छोडे पानी की स्थिति का आज सामरसा-पाली, चंबल पुल, श्योपुर तहसील के बाढ प्रभावित गांव अडवाड-सूडी तथा पार्वती नदी के जलालपुरा-खातौली पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, होमगार्ड के कमांडेन्ट श्री कुलदीप मलिक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह एवं अन्य विभागीय अधिकारी, पत्रकार और सरपंच तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मप्र के सामरसा एवं राजस्थान के पाली के बीच बने चंबल नदी के पुल पर विभागीय अधिकारियों से कोेटा बैराज राजस्थान से चंबल नदी में चल रहे पानी की जानकारी ली। तब कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि गांधी सागर से कोटा बैराज में साढे 03 लाख क्यूसेक पानी छो...