7 वर्ष से फरार 2 स्थाई वारंटियों को पोरसा पुलिस ने दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज पुलिसकर्मी थाना पोरसा के द्वारा 7 वर्ष से फरार 2 स्थाई वारंटी आरोपी रमेश पुत्र जनक तोमर निवासी बुधारा एवं आरोपी विजयपाल पुत्र उदय सिंह तोमर निवासी खोड को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मालवीय, उप निरीक्षक पवन भदौरिया, सउनि राजेश सिंह कुशवाह, सउनि केशव रमन, सउनि जी एस पाराशर, आरक्षक अनिल दौहरे, आरक्षक गजेंद्र लोधी, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक अनिल, आरक्षक नरेंद्र, आरक्षक रवि, आरक्षक लोकेश की विशेष भूमिका रही।