8 साल से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को रिठोरा पुलिस ने दबोचा


मुरैना/ पुलिस थाना रिठौरा के द्वारा 8 साल से फरार दो स्थाई वारंटी आरोपी बेताल पुत्र बहादुर नाथ निवासी बसतपुर एवं आरोपी जावेद खान उर्फ सोनू पुत्र शाबू खान निवासी लखनीपुर को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.जितेंद्र सिंह गुर्जर, सउनि.एम एल मौर्य, सउनि. शंभूदयाल बाथम, आरक्षक सुरेंद्र ,आरक्षक अभिषेक, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक अमरेंद्र की विशेष भूमिका रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर