अम्बाह पुलिस ने दबोचा 11 वर्ष से फरार वारंटी
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज अम्बाह पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस थाना अम्बाह के द्वारा 11 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी आरोपी अशोक पुत्र राजनाथ सिंह गुर्जर निवासी चिरपुरा को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र गोविल,एएसआई टीडीएस भदौरिया , प्रआर. अमोल सिंह,आर.सतेन्द्र सिह , आर.योगेन्द्र राजे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।