बानमोर पुलिस ने दबोचा अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा युवक
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस थाना बामौर के द्वारा अवैध पिस्टल व राउंड रखते वारदात की नीयत से घुम रहा आरोपी बलविंदर सिंह पुत्र हरनेक सिंह गुर्चे निवासी 01 कुंज बिहार फेस 2 साठ फुट रोङ थाना गोले का मंदिर ग्वालियर के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल व पेंट व 2 राउंड कीमती 20,000 रुपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप यादव, सउनि बलवंत सिंह यादव, आर. जितेन्द्र, आर.सतेन्द्र, आर. अतर सिंह, आर.चा. रविन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।