बानमोर पुलिस ने पकड़ा चोरी हुआ ट्रक
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज बानमोर थाना पुलिस ने उपलब्धि हासिल की है मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना बामौर के द्वारा चोरी गये ट्रक क्रमांक MP07 HB 0138 कागती 20 लाख रुपये को देवपुरी बाबा के पास धौलपुर रोड मुरैना से बरामद कर जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह यादव, उनि.सुश्री पीयूष राठौड़,सउनि.अरविन्द शर्मा, प्र.आर.निहाल सिंह यादव,आर.राहुल,आर. दीप सिंह , आर. प्रवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका ही है।