बगचीनी पुलिस ने जब्त की 82 लीटर अवैध शराब
मुरैना/ पुलिस थाना बागचीनी के द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब करीब 82 लीटर कुल कीमत 45 हजार रूपये जप्त किये हैं । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.बी.एस विमल, उप निरीक्षक आर.के गर्ग, प्रधान आरक्षक रामबरन, आरक्षक कपिल जाट, आरक्षक गोपेश, आरक्षक राजेश, आरक्षक चालक रोहिताश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।