दिमनी थाना पुलिस ने पकड़ा 5000 का फरारी बदमाश
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज दिमनी थाना पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास में फरार 5000/-रूपये का ईनामी बदमाश आरोपी विष्णूसिंह पुत्र स्व.भूपसिंह तोमर निवासी बैरमपुरा जखौना गढी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र नगाइच, सउनि के.के रजक, आर.दीपक मौर्य, आर.रामभरत, आर. बिक्रम सिंह, आर.मुकेश सिंह, आर. सीताराम की विशेष भूमिका रही है।