हार जीत का दाव लगाते 6 जुआरियों को जौरा पुलिस ने दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज जौरा थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर हार जीत का दाव लगाते 06 जुआरियों सहित जुए की रकम कुल 8810/-रुपये जप्त मय आरोपीयों सहित रामसिंह पुत्र ओधा रजक निवासी पहागढ, श्रीनिवास पुत्र हरनाम कुशवाह नि. बहरा का पुरा जौरा, उदय पुत्र रामदयाल बाथम निवासी अगरोता, सुरेन्द्र पुत्र मुन्नालाल जाट निवासी पडौली, त्रिलोक पुत्र हाकिम सिंह धाकड निवासी बूढसिस्थरा, जवाहर सिंह पुत्र लाखन सिंह धाकड़ निवासी बूढसिरथरा को गिरफ़्तार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि.कपिल पाराशर, प्रआर. रुप सिह ,आर.सीताराम, आर. प्रदीप त्यागी, आर.संदीप रावत,आर. मदन सिंह ,आर.विकाश शर्मा ,आर.गजेन्द्र ,आर.भीकम ,आर.भूपेन्द्र सिहं की सराहनीय भूमिका रही है।