जौरा पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, समान सहित नगदी बरामद
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज पुलिस थाना जौरा के द्वारा आरोपी शिवा उर्फ सेवा पुत्र मोहर सिहं कुशवाह उम 30 साल नि. चंद्रमा थाना कैलारस हाल रुनीपुर रोड जौरा पकड़ा जाकर हिकमत अमली से पूछताछ कर थाना हाजा के अपक्र. 599/20 धारा 457,380 ताहि का मशरुका 06 मोबाइल फोन व 03 फास्ट्रैक की हाथ घडी कुल मशरुका कीमती 50000/- रुपये का बरामद किया गया है। आरोपी शिवा उर्फ सेवा पुत्र मोहर सिंह कुशवाह बहुत ही शातिर नकबजन है। पूर्व में भी कई चोरियां इससे बरामद हुई है । उक्त शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में थाना प्रभारी देवेन्द्र सिहं कुशवाह, उनि बालकुमार साय, आर0 893 विकास शर्मा आर0 983 गजेन्द्र, आर0 182 भीकम आर0 266 भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।