जौरा थाना पुलिस ने 8 वर्ष से फरार 2 वारांतियों को दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस थाना जौरा के व्दारा 08 साल से फरार दो स्थाई वारंटी आरोपीगण, रामवीर पुत्र राम जाटव निवासी चंद्रा हाल रुनीपुर जौरा, दीवान पुत्र श्रीपाल जाटव निवासी चंदपुरा को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. देवेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि.कपिल पाराशर, प्रआर. रुप सिंह, आर.सीताराम, आर. प्रदीप त्यागी, आर. सदीप रावत, आर.मदन सिंह, आर.विकाश शर्मा, आर.गजेन्द्र, आर.जीवन, आर.भूपेन्द्र सिहं की सराहनीय भूमिका रही है।