झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुरैना द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई
मुरैना/ मुरैना शहर जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुरैना द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती का कार्यक्रम राजीव गांधी आश्रय नगर इस्लाम पुरा मुरैना में मनाया गया सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर वरिष्ठ नेताओ ने प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा पंचायती राज,संचारक्रान्ति,18 वर्षीय युवाओं को मतदान देने का अधिकार ,कम्पूयटर जैसी अर्जित की गई तमाम उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।इस मौके पर मेरे अलावा भी तमाम वरिष्ठ नेता जिला प्रवक्ता राजेंद्र यादव, सत्यपाल कुशवाहा वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार पाठक कार्यकारी अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ भोपाल ,श्रीमती मधु यादव,गोपाल कौशल, प्रकाश नरवरिया, सरफुद्दीन शाह श्रीमती,सविता परमार, श्रीमती गुड़िया कारखुर, उम्मेद खां पठान, बैजनाथ पिप्पल, रामदास धौर्य ,सकूर खां हसनी, नरेंद्र सोलंकी, बहादुर जाटव, सलीम भाई,जल्ला खां, श्रीमती मुन्नी बाई,नस्सो बाई आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।