जिला सीईओ की अध्यक्षता में बैंकर्स समन्वय हेतु मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धकों के साथ आजीविका मिशन की बैठक हुई संपन्न
मुरैना 19 अगस्त 2020/ आजीविका मिशन व स्ट्रीट वेंडर के बिन्दुओ पर सूक्ष्मता से कार्य कर अपेक्षीय प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर (आई.ए.एस.) ने बुधवार को नवीन जिला पंचायत भवन में बैंकर्स को दिये।
बैठक में सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिप कुमार पांडेय, डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर श्री विमल जैन, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरएम, बेरियर चैराहा ब्रांच बीएम विश्वकर्मा, पोरसा रोड़ श्री बीएम कौरव सहित जिला परियोजना प्रबन्धक श्री दिनेश सिंह तोमर, जिला प्रबन्धक श्री धर्मेंद्र करोरिया, विकासखण्ड प्रबन्धक श्री सुरजीत सिंह चैहान, द्वारिका प्रसाद धकड़, अमित राजपुत, राघवेंद्र सिंह चंदेल, जगदीश किरार, तपन मिश्र उपस्थित थे।
बैठक में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला मुरेना के द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के विभिन प्रकार के बिंदुओं पर समन्वय कर निवारण किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूहों के खाते खुलवाना, समूहो के ऑनलाइन ऋण प्रकरणों का जमा, अनुमति, वितरण, स्ट्रीट वेंडर के वितरण आदि बिंदुओं के अंतर्गत कुल 430 समूहों के खाते खुलवाऐं जाएंगे तथा कुल 137 प्रकरण वितरण होंगे। इस संबंध में एक मेगा केम्प करने की योजना पर सहमति हुई। यह बैठक इन सभी पर 25 अगस्त तक कार्य पूर्ण कर एक केम्प कर ऋण वितरण करेंगे।