जिले में अब तक 418.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

मुरैना 19 अगस्त 2020/ जिले में 1 जून से अभी तक 418.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 45.3 मिलीमीटर वर्षा कम है। पिछले वर्ष इसी अवधि में जिले में 464.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। जिले की वार्षिक औसत वर्षा 706.9 मिलीमीटर है। जिले में सर्वाधिक 554 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में दर्ज की गई है। जबकि सबलगढ़ में 479, जौरा में 427 मिलीमीटर, पोरसा 422, अंबाह में 351, कैलारस में सबसे कम 280 और मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। 19 अगस्त को सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक 12 मिलीमीटर वर्षा कैलारस में, जौरा में 11, मुरैना में 6 और सबसे कम 3 मिलीमीटर वर्षा जौरा में दर्ज की गई. 


 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर