काफी समय से फरार चल रहे 6 स्थाई वारांतियों को जौरा पुलिस ने पकड़ा


मुरैना/ पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाय जा रहे विशेष अभियान के तहत आज थाना जौरा पुलिस को सफलता मिली है, 


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  पुलिस थाना थाना जौरा के द्वारा बैलो को खुर्दबुर्द करने वाले वर्ष 2013 से फरारशुदा 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में से तुलाराम पुत्र घनश्याम शाक्य निवासी ग्राम हथरिया थाना सुमावली मुरैना, सोनपाल पुत्र मूला शाक्य निवासी सदर, घुनाथ पुत्र फद्दी बरेठा निवासी बडौना थाना सुमावली मुरैना, रूदयाल पुत्र महाराज सिंह सविता निवासी कुम्हेरी थाना बागचीनी मुरैना, अजमेरी पुत्र मान खाँ निवासी ग्राम इमलिया थाना बागचीनी मुरैना, लक्ष्मीनारायण पुत्र मातादीन जोशी निवासी ग्राम टिकटौली थाना सुमावली मुरैना को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. देवेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि. सुभाष शर्मा, सउनि. गुलाब सिंह, आर. विकाश, आर. भीकम, आर. गजेन्द्र, आर. भूपेन्द्र की विशेष भूमिका रही ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर