कैलारस पुलिस ने दबोचे 10 जुआरी, 51,740 रुपए की रकम जब्द
मुरैना/ मुरैना पुलिस के द्वारा जिले में आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे कैलारस थाना पुलिस ने आज एक जुआ अड्डे पर दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, उक्त जानकारी पुलिस थाना कैलारस के द्वारा 10 जुआरी गिरफ्तार कुल 51,740/-रूपये जुआ रकम मय 08 मोबाइल जप्त किए, गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी संजय पुत्र गोपी शाक्य निवासी सेमई थाना कैलारस, आरोपी मातादीन पुत्र मुकंदी जाटव निवासी लखनपुर थाना सबलगढ़ ), आरोपी जितेंद्र पुत्र रघुवर रजक निवासी पुरानी सब्जी मंडी नहर के पास कैलारस (4)आरोपी धर्मेंद्र पुत्र सुरेश श्रीवास निवासी पहाड़गढ़ रोड कैलारस), आरोपी पूरन पुत्र ग्यासिया प्रजापति निवासी नेपरी थाना कैलारस, आरोपी पवन पुत्र रामनिवास प्रजापति निवासी नेपरी थाना कैलारस, आरोपी मोनू पुत्र कोक सिंह निवासी नेपरी थाना कैलारस, आरोपी गोलू पुत्र गंगाराम कुशवाह निवासी अंबेडकर मार्ग कैलारस, आरोपी सोनू खान पुत्र दीवान खान निवासी नई बस्ती खोरी माता के पास कैलारस, आरोपी प्रमोद पुत्र हजारीलाल धाकड़ निवासी नेपरी थाना कैलारस को गिरफ्तार किया गया . उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अविनाश सिंह राठौड़, उप निरीक्षक सौरभ तोमर, आरक्षक सुरेश, आरक्षक शिव कुमार जाट, आरक्षक वीरपाल, आरक्षक अटल शर्मा ,आरक्षक राकेश, रक्षक अरमान, आरक्षक रिंकू, आरक्षक श्यामवीर, आरक्षक चालक शाकिर की विशेष भूमिका रही।