कलेक्टर-एसपी ने चंबल एवं पार्वती नदी में आये पानी की स्थिति का लिया जायजा



सामरसा  पाली पुल, अडवाड-सूडी एवं जलालपुरा, पाली पहुंचे कलेक्टर-एसपी


ग्रामवासियों से चर्चा कर बाढ की स्थिति में सुरक्षित रहने की दी सलाह


श्योपुर/ कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से चंबल एवं पार्वती नदी में कोटा बैराज से छोडे पानी की स्थिति का आज सामरसा-पाली, चंबल पुल, श्योपुर तहसील के बाढ प्रभावित गांव अडवाड-सूडी तथा पार्वती नदी के जलालपुरा-खातौली पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, होमगार्ड के कमांडेन्ट श्री कुलदीप मलिक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह एवं अन्य विभागीय अधिकारी, पत्रकार और सरपंच तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मप्र के सामरसा एवं राजस्थान के पाली के बीच बने चंबल नदी के पुल पर विभागीय अधिकारियों से कोेटा बैराज राजस्थान से चंबल नदी में चल रहे पानी की जानकारी ली। तब कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि गांधी सागर से कोटा बैराज में साढे 03 लाख क्यूसेक पानी छोडा गया है। यह पानी चंबल नदी में प्रवाहित हो रहा है। विगत वर्ष में चंबल नदी में बाढ आ गई थी। उस समय 07 लाख क्यूसेक पानी छोडा था। जिससे सामरसा गांव एवं चंबल नदी क्षेत्र के तटीय गांव में पानी भर गया था।


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने होमगार्ड के कमांडेन्ट श्री कुलदीप मलिक से चंबल नदी में और पानी के आने बाढ की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसलिए दातंरदा में होमगार्ड के 17 जवानो का दल बोट सहित दांतरदा के ंपचायत भवन में आज से ही तैनात किया जावे। उन्होने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से चर्चा करते हुए कहा कि होमगार्ड के दल को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे। उन्होने कहा कि होमगार्ड की एक-एक टीम सूडी एवं साड में तैनात की जावे। इसके अलावा दो टीम हेडक्वाटर श्योपुर पर तैयार रखी जावे।


कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम पंचायत अडवाड के ग्राम सूडी के समीप पहुंचकर सूडी में रह रहे परिवारो की जानकारी ली। तब एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि सूडी गांव बाढ की स्थिति में चारो तरफ से घिर जाता है। गावं में 75 परिवार रहते थे। उनको बाढ की स्थिति से अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बोट सहित होमगार्ड की टीम अडवाड में तैनात की गई है। गावं में मेडीकल टीम से सर्वे कराया कोई भी व्यक्ति बीमार नही है।


कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। तब उन्होने बताया कि गर्भवती महिला कोई नही है। महिला बाल विकास की टीम ने सर्वे किया है। होमगार्ड के कमांडेन्ट श्री मलिक ने बताया कि सूडी के लिए एक नाव फायवर की रखी गई है। होमगार्ड की टीम तैनात है। पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने ग्राम सूडी के भ्रमण के दौरान अवगत कराया कि सूडी में रह रहे परिवार नाव से आ-जा सकते है। होमगार्ड का कैम्प भी उनकी सहायता के लिए लगाया गया है।


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मप्र के पार्वती नदी बार्डर के ग्राम जलालपुरा में पार्वती नदी के जल स्तर का जायजा लिया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि जलालपुरा-खातौली के बीच पार्वती नदी के पुल पर 15 फीट उपर पानी चल रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि तैनात की गई टीम और मैदानी अमला पानी की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखे। साथ ही समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को पानी के बढने की सूचना दी जावे।


चंबल प्रोग्रेस-वे के निकलने के बारे में की चर्चा


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने पार्वती नदी के बार्डर मप्र के ग्राम जलालपुरा चैकी से लगी नदी देखी। साथ ही उपस्थित अधिकारियो से चंबल प्रोग्रेस-वे निकलने के बारे में चर्चा की। तब एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जलालपुरा होते हुए सामरसा तक चंबल प्रोग्रेस-वे निकाला जा रहा है। इस वे में जाने वाली भूमि के बदले अच्छी भूमि देने की कार्यवाही जारी है। साथ ही श्योपुर तहसील के क्षेत्र में सहमति पत्र किसानो से भरवाये जा रहे है।


मास्क पहनने के बारे में ग्रामीणो से की रूबरू चर्चा


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जलालपुरा में पार्वती नदी के पानी की स्थिति की जानकारी लेने के बाद उपस्थित ग्रामीणो से कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर ग्रामीणो से रूबरू चर्चा कर मास्क पहनने के फायदे बताये। साथ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से ऐसे ग्रामवासी जिनके पास मास्क नही है। उनको मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश ग्राम पंचायत के सचिव को दिये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर