केन्द्रीय मंत्री की सहमति पर मोहर सिंह धाकड़ को कलेक्टर द्वारा 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान
मुरैना 19 अगस्त 2020/ सबलगढ़ के ग्राम रामपुरकलां निवासी श्री मोहर सिंह धाकड़ पुत्र श्रीचन्द्र धाकड़ ने केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने मेडीकल सहायता राशि प्रदान करने की मांग की। श्री धाकड़ ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरी किडनी में इन्फेक्शन है। मेरे पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं समय से अपनी दवाईयां खरीदने में असमर्थ हूं। इस पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की पहल पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने श्री मोहर सिंह धाकड़ को दवाईयां क्रय करने के लिये 5 हजार रूपये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया।