कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित

मुरैना 19 अगस्त 2020/ कोविड महामारी में कई अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपनी क्षमताओं से अधिक सेवायें प्रदान की है। जिनमें विशेषकर स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभाग शामिल है। उन्हें सम्मानित करने के लिये सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाना है। जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर, सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, सीमएचओ, जिला आयुष अधिकारी रहेंगे।    


 जानकारी के अनुसार समाजसेवी, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी नोवेल कोरोना वायरस के दौरान उत्कृष्ट कार्य करते हुये स्वयं कोरोना ग्रस्त हो गये। उन्हें सम्मान की पात्रता होगी। समिति द्वारा सर्वसमिति से लिये निर्णयानुसार चयनित समाजसेवी, शासकीय अधिकाारियों-कर्मचारियों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। किसी भी बाद-विवाद की स्थिति में जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम सर्वमान्य रहेगा। इस संबंध में सम्मानित होने वाले योद्धाओं की जानकारी 7 दिवस के अंदर अपर कलेक्टर जिला मुरैना को उपलब्ध करावें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर