कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लूट के आरोप में फरार चल रहा 5000 का इनामी
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह, व नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज मुरैना पुलिस थाना सिटी कोतवाली के द्वारा लूट में फरार 5000/-रुपए का इनामी आरोपी प्रदीप उर्फ छिंगा पुत्र अशोक सिकरवार निवासी हवेली का पुरा गलेथा थाना बागचीनी को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चानना, प्रधानआरक्षक किशन सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक विनोद, आरक्षक मंगल सिंह, आरक्षक श्रीकुमार, आरक्षक रमेशचंद, आरक्षक सत्यवीर, आरक्षक सर्वजीत सिंह की विशेष भूमिका रही है।