लाॅकडाउन की स्थिति पर सतत् निगाह रखे-कलेक्टर
श्योपुर/ कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बाढ नियंत्रण की दिशा में आयोजित विभागीय अधिकारियों बैठक में कहा कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा अनलाॅक लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में दिशा निर्देश जारी कर दिये है। इसलिए राजस्व अधिकारी और विभागीय अधिकारी जिले में प्रत्येक रविवार को घोषित किये गये लाॅकडाउन की स्थिति पर सतत् निगाह रखे। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। जिले में श्योपुर, बडौदा, कराहल, वीरपुर एवं विजयपुर क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों द्वारा लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।