मातृशक्ति कांग्रेस को जिताने का संकल्प लें : श्रीमती तोमर


अम्बाह/मुरैना। महिला कांग्रेस कमेटी कीप्रदेश सचिव एवम दिमनी विधानसभा की प्रभारी श्रीमती सुनीता तोमर ने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं की सिहोनिया में बैठक ली बैठक में आगामी समय मे होने वाले उप विधानसभा चुनावों को लेकर की चर्चा की गई इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं से श्रीमती तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में आगामी समय में होने जा रहे उपचुनाव की तैयारी हेतु सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार रहे उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महिला वोटरों की अहम भूमिका होगी इसलिये महिलाये कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए कार्य करें साथ ही बोली लगाकर बनी सौदागरों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मातृ शक्ति अभी से सक्रियता के साथ मैदान में उतर जाए व कांग्रेस को जिताने का संकल्प ले बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती तोमर ने कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मती माण्डवीसिंह चौहान महिला कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं श्रीमती तोमर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान जी से बात की है जल्द ही मुरैना जिले में महिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने दिमनी विधानसभा के तीनों ब्लॉक सिहोनिया, दिमनी और जीगनी के लिए महिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पद के दावेदारों से आवेदन लिए उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चौहान जी से बात कर यह नियुक्तियां की जायेगी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चौहान का चंबल अंचल का दौरा भी जल्द होगा इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हर कड़ी को मजबूत करना कार्यकर्ताओ की नैतिक जिम्मेदारी है हर हाल में हमे कमर कस कर मैदान में उतरना है और विधान सभा दिमनी में काँग्रेस पार्टी को बिजय दिलाकर जीत हासिल करना हैइस अवसर पर सहायक प्रभारी गीता गुप्ता, डॉधर्म किशोर तोमर ब्लॉक अध्यक्ष सिहोनियाँ, अंजना तोमर, राम दिहाई परमार, तारा देवी, मंजू तोमर, मुन्नी परमार, राम कुमारी, शुमंगला, प्रभा तोमर, रश्मि तोमर ,रेखा तोमर राजन श्री सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रहीं थी.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर