महुआ थाना पुलिस ने अवैध हथियार के युवक दबोचा


मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज 


पुलिस थाना महुआ के द्वारा एक 12 बोर की अबैध इकनाली बंदूक व राउण्ड के साथ आरोपी गुड्डू उर्फ देवेन्द्र सिंह पुत्र नरेश सिंह तोमर निवासी कसमड़ा को गिरफ़्तार किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उनि पारथ सिंह परिहार, सउनि आरएस विमल, आर.सियाराम, आर. प्रमोद शर्मा, आर.जितेन्द्र, आर.कौशलेन्द्र बौहरे की अहम भूमिका रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर