मनुवादी भाजपा और जनादेश को बेचने वालों को सबक सिखायें: माकपा


मुरैना। कुछ बिकाऊ विधायकों को खरीद कर जनादेश को पलटने वाली भाजपा और शिवराज सरकार ने जनादेश का अपमान किया है। फिर से सत्ता में आकर इस सरकार ने अपने मनुवादी मंसूबों को जाहिर किया है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविन्दर सिंह ने मुरेना में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्वोधित करते हुए उक्त बात कही।


माकपा ने कहा कि सत्ता को सुरक्षित करने के लिए यह सरकार संसदीय लोकतंत्र की मान्य परंपराओं को भी कलंकित कर रही है। एक मंत्री जो जनादेश का अपमान कर सौदेबाजी से मंत्री बना है, अपनी विधान सभा के सारे पुलिस थानों के प्रमुखों को पत्र लिख कर सारे अमले का जातीय विवरण मांग रहा है। मंत्री की संविधान विरोधी हरकत पर डीजीपी भी खामोश है। मुख्यमंत्री ने तो सौदेबाजी से ही कुर्सी पाई है, इसलिए वह इस मामले पर चुप्पी साध गए हैं। चिंता की बात तो यह है कि उनके विधान सभा का उप चुनाव होना है। मंत्री का यह कृत्य चुनाव की निष्पक्षता को भी प्रभावित करेगा, लेकिन चुनाव आयोग भी इस पर सुनवाई करने को तैयार नहीं है ।


माकपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही बिजली कंपनियों की लूट बढ़ गई है, उपभोक्ताओं से अनाप शनाप बिल वसूले जा रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों को कोई राहत या रोजगार नहीं दिया जा रहा है ।


जसविन्दर सिंह ने कहा है कि भाजपा के शासन काल में ही 2अप्रैल भारत बंद के दौरान दलित स्वरों पर झूठे मुकदमे लगाये थे। भाजपा के फिर से सत्ता में आते ही दलित उत्पीड़न फिर बढ़ गया है। इसलिए भाजपा को सत्ता से बेदखल करना हमारी प्राथमिकता है ।


माकपा नेता ने पार्टी की ओर से 16 सूत्रीय मांगों को लेकर चलाए जाने वाले अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि मुरेना में भी यह अभियान व्यापक पैमाने पर चलना चाहिए ।यह अभियान 20 से लेकर 27 अगस्त तक चलेगा ।


बैठक की अध्यक्षता रामनिवास शर्मा ने की। बैठक में जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड, जेके पिप्पल, बैजनाथ पिप्पल, अशोक जाटव, राजेंद्र जाटव, हरि सिंह जाटव, रामखिलाडी पिप्पल, अशोक दोनेरिया आदि उपस्थिति थे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर