मुरैना पुलिस थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर, सहायक इंस्पेक्टर, व हवलदार का स्थानांतरण

मुरैना-मुरैना जिले 21 सब इंस्पेक्टर, 4 एएसआई और 2 हवलदार के ट्रांसफर की सूची जारी। इनमें सब इंस्पेक्टर हिमांशू यादव को सिविल लाइन से कोतवाली, अरुण को पुलिस लाइन से कोतवाली, राहुल शुक्ला को सिविल लाइन से कोतवाली, सुरेश मिश्रा पुलिस लाइन से कोतवाली, साधु सिंह गुर्जर को पुलिस लाइन से स्टेशन रोड, शैलेंद्र शर्मा बानमोर से दिमनी, विवेक राय नूराबाद से अंबाह, प्रज्ञाशील अंबाह से नूराबाद, भावना यादव बानमोर से जौरा, राहुल उपाध्याय कैलारस से जौरा, अमरसिंह गुर्जर पुलिस लाइन से बागचीनी, जोगेंद्र सिंह यादव लाइन से बानमोर, पियूष राठौर जौरा से बानमोर, जितेंद्र मावई रिठौरा से बानमोर, अतुल अंबाह से देवगढ़, विवेक शर्मा बागचीनी से कैलारस, बाल कुमार जौरा से पुलिस लाइन, अजित जादौन लाइन से अंबाह, यशपाल जौरा से निरार, रामपाल सिंह बानमोर से लाइन, रामशरण शर्मा बानमोर से रिठौरा, एएसआई मनोज यादव पुलिस लाइन से देवगढ़, राकेश भास्कर रामपुर से पहाड़गढ़, मूलचंद्र दोहरे लाइन से रामपुर, अरविंद बानमोर से जौरा स्थानांतरित किया गया है। वहीं हवलदार अरुण तिर्की बानमोर से देवगढ़ तथा शेरसिंह की पदस्थापना रिठौरा से अंबाह की गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर