नवगत कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड का किया निरीक्षण



मुरैना 24 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिला चिकित्सालय मुरैना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला चिकित्सालय में कुल 47 मरीजों से उनके खानपान एवं अन्य सुविधाओं के बारे में रूबरू होकर चर्चा की। इस पर मरीजों ने सभी खानपान एवं अन्य सुविधाएं मिलने की बात कलेक्टर से कही। इस पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि मीन्यू के हिसाब से कोविड़ मरीजों को खाना पोष्टिक युक्त मिले, इसके लिए साप्ताहिक चार्ट बनाया जाऐ।  


उन्होंने कहा कि जिले में सभी मरीजों को खाना एक जैसा व पूरे सप्ताह के अनुसार उपलब्ध कराया जाये। वे मरीजों के खाने में प्रोटीन युक्त एनर्जी कुछ खाना मिले। जिसमें दाल, सलाद, हरी सब्जी उपलब्ध कराई जायें। मरीजों को विशेषकर एनर्जेटिक खाना उपलब्ध हो। जिससे वह जल्दी स्वस्थ होकर घर के लिए डिस्चार्ज हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कैदियों के कोेविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। जहां 7 मरीज पाए गऐ। इस अवसर पर सी.एम.एच.ओ. डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता उपस्थित थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर