पाँच- पाँच हजार के दो आरोपियों को कैलारस पुलिस ने दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों फरारी बदमाशों, चोरों, असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कृम में आज पुलिस थाना कैलारस के द्वारा हत्या कांड के प्रकरण मे फरार 5000-5000/- रुपये के 02 इनामी आरोपियो विकास उर्फ गुंडा सिकरवार पुत्र राघवेन्द्र सिकरवार एवं राहुल सिकरवार पुत्र अजव सिह सिकरवार निवासीगण पचेखा को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड जप्त किया। उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी उनि.अविनाश राठौड़, पीएसआई सौरभ तोमर, आर.श्यामवीर, आर.अटल शर्मा, आर. वीरपाल जाट, आर.सुरेश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही है।