राशन मित्र पोर्टल पर पात्र चार हजार परिवारों का 25 अगस्त तक आधार फीडिंग करें: कलेक्टर

समय पर कार्य पूरा नहीं तो होगी कार्रवाही  


मुरैना 19 अगस्त 2020/ नगर निगम की योजना शाखा टाउन हॉल में बुधवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राशन मित्र पोर्टल की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कम प्रोग्रेस होने पर सम्बंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर को डाट लगाते हुये नाराजगी जाहिर की। नगर निगम सीमा के 4154 परिवारों के लगभग 18972 सदस्यों राशन मित्र पोर्टर पर आधार फिडिंग की जाना है, जिससे परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को समय पर राशन मिल सके।    


 कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने निर्देश दिये कि आधार फीडिंग का कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण कर लें, अन्यथा संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। राशन मित्र पोर्टल पर जिन गरीब परिवारों को राशन दुकानों से राशन दिया जाता है, उनके प्रत्येक सदस्यों को राशन पोर्टल पर उनके आधार कार्ड को फिट किया जाना है। उन्होंने कहा कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को राशन मिल सके, अगर कोई भी सदस्य पोर्टल पर आधार फीडिंग कराने से वंचित रह जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसे राशन देने में बहुत ज्यादा दिक्कत आएगी। इसलिए उक्त कार्य प्राथमिकता के साथ करें और पात्र परिवारों को राशन मित्र पोर्टल पर जोड़कर उनके आधार कार्ड को फिट करें जिससे कि उन्हें और परिवार को राशन आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम श्री अमर सत्य गुप्ता, योजना प्रभारी श्री श्याम बिहारी दंडोतिया, शहरी मिशन प्रबंधक श्री रहीम चैहान, राशिद खान, आसिफ खान, बंटी उपाध्याय, नितिन बरुवा ,सोनू शर्मा आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर