रूक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
2070 छात्रों में से 257 छात्र अनुपस्थित
मुरैना 19 अगस्त 2020/ मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित रूक जाना नहीं ओपन बोर्ड परंपरागत एवं अन्य परीक्षायें संचालित है। जिसमें मुरैना जिले में 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, इन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रहीं है। जिसमें प्रातः 8 से 11 बजे तक हाईस्कूल एवं द्वितीय पाली कक्षा 12वीं की परीक्षायें संचालित की जा रहीं है। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार का अनुचित साधन का प्रयोग न हो, इसके लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षायें शान्ति पूर्ण संपन्न होती हुई पाई गई। किन्तु जिले में 11 परीक्षा केन्द्रों पर 2 हजार 70 छात्र में से 1 हजार 813 छात्र उपस्थित हुये, 257 छात्र अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सर्वप्रथम शासकीय माॅडल स्कूल माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा मुरैना में प्रातः पाली में निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 271 छात्रों में से मात्र 238 छात्र उपस्थित थे, जबकि 33 छात्र अनुपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा शा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 मुरैना में निरीक्षण किया। इस दौरान 197 छात्रों में से 184 छात्र उपस्थित हुये, जबकि 13 छात्र अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में ऊपर से टीन शेड टूटा दिखने पर कलेक्टर ने उसका रिपयेरिंग स्कूल फण्ड से करने के निर्देश दिये। इसके बावजूद भी उन्होंने कहा कि बजट में यदि कम राशि हुई तो शेष राशि कलेक्टर मत से प्रदान कर दूंगी। आने वाले समय में इस भवन में मतदान भी कराने होंगे। कलेक्टर ने विहारी काॅन्वेन्ट स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें 206 छात्रों में से 180 छात्र उपस्थित थे, जबकि 26 छात्र अनुपस्थित पाये गये। इसके बाद कलेक्टर ने ऋषि गालव उ.मा.वि. का निरीक्षण किया। जिसमें 201 छात्रों में से 188 उपस्थित तथा 13 छात्र अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने केन्द्रोध्यक्षों को निर्देश दिये कि परीक्षायें शान्तिपूर्ण संपन्न हो। परीक्षाओं में किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न हुआ तो इसके लिये संबंधित केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
रूक जाना नहीं परीक्षायें केन्द्र शा.उ.मा.वि. मुरैना में 227 में से 164 तथा 63 अनुपस्थित, शा.जी.डी.जैन.उ.मा.वि. मुरैना में 122 छात्रों में से 103 छात्र उपस्थित थे। जबकि 13 छात्र अनुपस्थित थे। शा.नवीन हाईस्कूल क्रमांक-1 मुरैना में 105 परीक्षार्थियों में से 95 उपस्थित, जबकि 10 छात्र अनुपस्थित पाये गये। शासकीय डायट मुरैना में 186 छात्रों में से 174 छात्र उपस्थित, जबकि 12 अनुपस्थित पाये गये। इम्मानुअल उ.मा.विद्यालय मुरैना में 159 छात्रों मंे से 139 उपस्थित, जबकि 20 छात्र अनुपस्थित, जे.एस. उ.मा.विद्यालय मुरैना में 269 छात्रों में से 236 छात्र उपस्थित, जबकि 33 छात्र अनुपस्थित तथा गंगा पब्लिक स्कूल मुरैना में 127 छात्रों में से 112 उपस्थित एवं 15 छात्र अनुपस्थित पाये गये। परीक्षा के समय कलेक्टर के साथ जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।