सार्थक लाइट एप डाउनलोड कर कोरोना से लड़ाई में शासन, प्रशासन का करें सहयोग

सार्थक लाइट एप से मिलेगी कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी


मुरैना 19 अगस्त 2020/आमजनों को निकट स्थित फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र, संग्रह केंद्र और नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) मीडिया बुलेटिन की जानकारी देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सार्थक लाइट एप लॉन्च किया गया है। इस एप में नागरिक बुखार, खांसी, कफ आदि जैसे लक्षणों की जानकारी प्रशासन को दे सकते है। जानकारी प्राप्त होते ही सम्बंधित व्यक्ति की जांच और उपचार हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिले के समस्त नागरिकों से सार्थक लाइट एप ष्ैंतजींा स्पजम ।चचष् एप डाउनलोड कर कोरोना से लड़ाई में शासन, प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी है। यह एप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।     


 यह ऐप जिओ लोकेशन के आधार पर निकटतम फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र और निकटतम संग्रह केंद्र की जानकारी सम्बंधित नागरिक को देगा। इसमें अस्पताल का नाम, नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर, आप की लोकेशन से अस्पताल की दूरी उपलब्ध है। इसके साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सामान्य बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और आईसीयू बेड की संख्या भी लगातार अपडेट की जाती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन जारी किया जाने वाला नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन भी इस एप में उपलब्ध है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर