’सद्भावना दिवस पर कलेक्ट्रेट में शपथ’
मुरैना 20 अगस्त 2020/कलेक्टर कार्यालय परिसर में समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की शपथ ग्रहण की। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सभी विभागों के शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, एसडीएम श्री आरएस बाकना उपस्थित थे।
सभी ने संकल्प व्यक्त किया कि हमें स्वच्छ मन और कार्यशैली से आमजनों की परेशानियों को दूर करना चाहिये। उन्हें हर संभव मदद करनी चाहिये। कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमित हुये व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिये। संक्रमण के विरूद्ध जन-जागरूकता और लोगों को समझाईश दें कि फेस्क मॉस्क लगायें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जायें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। समाज, वर्ग और कार्यालयों में सभी को समझाईश दें कि कोरोना से घबरायें नहीं बस सावधानी रखें। इसी से हम कोरोना से बचाव कर सकते हैं।