सीडीटीआई फॉरेंसिक विभाग गाजियाबाद द्वारा आयोजित बेविनार में एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने दहेज कानून पर दी विस्तृत जानकारी


मुरैना। सीडीटीआई फॉरेंसिक विभाग गाजियाबाद द्वारा "capacity building of women police officers" विषय पर कार्यक्रम दिनांक 17.08.2020 से 21.08.2020 तक बेविनार के माध्यम से आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में दिनांक 20.08.2020 को व्याख्याता के रूप में डॉ. रश्मि वैभव शर्मा मीडिया प्रभारी/सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मुरैना द्वारा दहेज कानून की धारा 498a, 304b ipc or 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करना, जप्ती, गिरफ्तारी तथा अन्य विधिक प्रावधान के बारे में विस्तृत ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी गई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर