सीवेज और वाटर लाइन डालने का काम शीघ्र पूर्ण कर सड़कों, गलियों को पुराने सेप में लाई जायें : कमिश्नर मिश्रा


मुख्यमंत्री पथ विक्रेताओं को तत्काल ऋण स्वीकृत कराके वितरण की कार्रवाही की जाये   


संभाग में 15 हजार 539 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य 


वाहनों के लौड़ को ध्यान में रखकर सड़कों के निर्माण का प्लान तैयार करें 


चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सियों को दिये निर्देश 


मुरैना 19 अगस्त 2020/ चंबल संभाग के शहरी क्षेत्रों में चल रहे सीवेज और वाटर लाइन डालने का काम शीघ्र पूर्ण किये जायें। यह सभी काम ऐस्टेंशन टाइम में चल रहे है। अब तक इन कामों को पूर्ण हो जाना चाहिये था। इन कामों को शीघ्र पूर्ण कर खोदी गई सड़कों, गलियों के खरंजों को पुराने सेप में लाया जाये। बरसात के मौसम में लोंगो को आने-जाने में बहुत असुविधा हो रही है। जहां टेस्टिंग के काम होना है, उस स्थान को प्रथक से रखकर शेष स्थानों पर स्थल के समतलीकरण का कार्य किया जाये।  


 यह निर्देश चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रबीन्द्र कुमार मिश्रा ने निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेन्सियों के अधिकारियों को दिये। वे बुधवार को अपने सभाकक्ष में लोक निर्माण, सिंचाई, मध्यप्रदेश रोड़ डेव्हलपमेन्ट कारर्पोशन, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, पी.आई.यू., जल संसाधन, ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास एवं मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक मंे अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, सहायक विकास आयुक्त श्री अरविन्द शर्मा सहित निर्माण विभागों के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 


 कमिश्नर श्री मिश्रा ने नगरीय विकास एवं आवास कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि बनाई जा रही टाउनशिप के सभी कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी पथ विक्रेता योजना में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि चंबल संभाग के तीनों जिलों के 15 हजार 539 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसमें सर्वाधिक 10 हजार 969 पथ विक्रेता मुरैना जिले के है। भिण्ड के 1 हजार 875 और श्योपुर जिले के 2 हजार 695 पथ विक्रेता है, जिन्हें इसी वर्ष लाभान्वित करना है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि लक्ष्य की तुलना में अभी तक 5 हजार 89 पथ विक्रेताओं के प्रकरण ही बैंको को भेजे है। कमिश्नर ने कहा कि 1 सितम्बर 2020 तक इस योजना में मुझे बेहतर प्रगति चाहिये, इसके लिये परियोजना अधिकारी अभी से इस योजना के लक्ष्यों की पूर्ति में जुट जायें। इसी तरह शतप्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जाये। सीवेज वाटर सप्लाई और आवासों के निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो, ताकि लोग इन योजना से लाभान्वित हो सकें। 


 सड़कों के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क प्राधिकरण अन्य सड़क निर्माण एजेन्सी सड़कों के निर्माण की प्लानिंग वहां की यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये करें, उन्होंने कहा कि यह देखे कि निर्मित होने वाली सड़क पर कितनी क्षमता के कितने लौडेड ट्रेक, पत्थर ट्राॅलियांें सहित अन्य भारी वाहन चलते है, इसी को दृष्टिगत रखते हुये सड़कों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा कि शनिचरा मंदिर तक के जितने भी पहुंच मार्ग है, उनका सुदृढ़ीकरण हो जाये अथवा नई सड़कों का निर्माण किया जाये।


 समीक्षा के दौरान चंबल कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग की एजेन्सी पी.आई.यू. के इन्जीनियरों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्यो का मुआयना करूंगा। अगर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाही होगी। उन्होंने न्यायालय भवनों और स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।   


 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमत्री ग्राम सड़क योजना के प्रथम फेस में 16.04 किलोमीटर लम्बी चार सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है। 1.04 किलोमीटर सड़के और बनानी है। इन सड़कों पर अभी 5 करोड़ 30 लाख 35 हजार रूपये व्यय किये गये है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-2 में भी 4 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन सड़कों की कुल लम्बाई 84.88 किलोमीटर है, इसमें से 59.57 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है। स्टेट कनेक्टीविटी के तहत 4 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। पी.एम.जी.एस.वाय के तीसरे फेस में 8 सड़के ली गई है। मध्यप्रदेश आर.सी.पी. योजना में 43.15 किलोमीटर की 16 सड़के ली गई है। इस तरह चंबल संभाग में 239.99 किलोमीटर लम्बी 36 सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन पर 46 करोड़ 68 लाख रूपये व्यय संभव है। इसी तरह चंबल संभाग में 30 पुल-पुलियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर