शोक व्यक्त करने पहुँचे श्री कंसाना ने प्रजापति परिवार को दिया सहायता राशि का चैक
मुरैना/ विगत दिनों ग्राम धनेला में घर का चिराग, श्री राजू प्रजापति का पुत्र नारायण प्रजापति (21वर्ष) का सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी| जिसकी सूचना मुरैना विधानसभा के पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना को लगी. उन्होंने नारायण प्रजापति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त कर प्रजापति परिवार को दुःख की इस घड़ी में तांडस बंधाया. इसी अवसर पर विधायक रघुराज सिंह कंसाना के बड़े भाई संजीव सिंह कंसाना घर पहुँच कर 10,000 रुपये का चैक सौपा | शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सवेंदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर इस त्रासदी को सहन करने की परिजनों को शक्ति दें |