सिविल लाइन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, 8 लाख की अवैध शराब सहित तस्कर गिरफ्तार
मुरैना/ आज मुरैना पुलिस के सिविल लाइन टीम को बड़ी सफलता मिली है, आरोपियों सहित 8 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है,
उक्त सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिले में इन दोनों बड़ी तादात में चोर, अपराधियों, फरारी बदमाशों के खिलाफ मुरैना जिले के कप्तान अनुराग सुजानिया, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. हंसराज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की आयोपियों के द्वारा काफी समय से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस थाना सिविल लाइन के द्वारा अवैध ओपी 11 केन कुल 350 लीटर कीमत कुल 8 लाख की जप्त मय चार पहिया वाहन आरोपी सीपू पुत्र सत्यराम राजावत निवासी लहरोली थाना उमरी जिला भिंड एवं आरोपी गौरव पुत्र दीप सिंह यादव निवासी रानीपुरा थाना सेहसो जिला इटावा को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विनय यादव, उप निरीक्षक जज यादव, आरक्षक सत्येंद्र, आरक्षक हाकिम, आरक्षक होशियार, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक कमल किशोर की अहम भूमिका रही।