उप चुनाव स्वतंत्र निपक्ष  एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना हम सब की जिम्मेदारी - कलेक्टर


कलेक्टर ने कहा कि उप चुनाव में गलती क्षम्य नहीं होगी 


अधिकारी इलेक्शन मोड मंे आयें  


अधिकारी भयमुक्त होकर कार्रवाही करें - पुलिस अधीक्षक 


मुरैना 31 अगस्त 2020/ मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव 2020 होना है। इसके लिये पुलिस एवं राजस्व अधिकारी इलेक्शन मोड में आयें और उप चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्हांेने कहा कि चुनाव आयोग उप चुनाव में छोटी-छोटी गलतियों पर विशेष ध्यान देता है। इसलिये अधिकारी भूलकर भी उप चुनाव में कोई गलती न करें। चुनाव में गलती हुई तो उसे क्षम्य नहीं किया जायेगा। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार को राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में चल रही उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, रिटर्निंग आॅफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आॅफीसर, समस्त एसडीओपी पुलिस, टीआई, थाना प्रभारी उपस्थित थे।   


 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि हम सभी के लिये उप निर्वाचन सर्वोपरि है। इसके लिये चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सभी चुनावी गतिविधियां प्रारंभ हो जायेंगी। इसलिये अधिकारी अभी से इलेक्शन मोड में आयें। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1726 पाॅलिंग बूथ बनायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 5 आरओ, 5 एआरओ तथा 1448 बीएलओ तैनात किये है। उन्होंने बताया कि उप चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये 133 सेक्टर आॅफीसर बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 11 लाख 75 हजार 227 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें 8 हजार 610 सर्विस मतदाता भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 65 से ऊपर 74 हजार 274 एवं 13 हजार 432 पीडब्ल्यूडी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 370, सुमावली में 348, मुरैना में 376, दिमनी में 315, अंबाह में 317 मतदान केन्द्र बनाये गये है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये 1 हजार से ऊपर वाले मतदान केन्द्र पर सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिससे कोविड नियमों का पालन हो सके। 


 कलेक्टर ने कहा कि उप चुनाव में हर पार्टी की नजर अधिकारियों पर रहती है। इन्हीं चुनावों में अधिकतर एक दूसरे की शिकायतें होती है। हम सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना है। इसके लिये प्रत्येक रिटर्निंग आॅफीसर, सहायक रिटर्निंग आॅफीसर अपने-अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें। कई मतदान ऐसे होंगे, जहां वर्षा के बहाव के कारण सड़क संपर्क टूट गये होंगे। वहां पहुंचने के लिये अभी से ज्ञात होने पर सड़कों की मरम्मत कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि राजस्व एंव पुलिस अधिकारी कार्रवाही में कोताही न बरतें। बिना हिचकिचाहट किये हुये कार्रवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि वाउण्ड आॅवर कितने किये है, जिला बदर, 107, 116 के प्रकरणों में इलेक्शन के नियमों के निर्देशों का पालन करते हुये कार्रवाही करें।  


 पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस के लिये बाय इलेक्शन चुनौतीभरा रहता है। इसके लिये जनता जिसको वोट देना चाहती है, उसे भयमुक्त होकर मतदान करावें। उन्होंने कहा कि अपराधियांे पर अंकुश लगे, जनता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि जो ऐसे लोग जिन पर 3 या 3 से अधिक अपराध दर्ज हो उन पर कार्रवाही करें। जो लोग चिन्हित किये गये है, उन्हें जिला बदर करने की कार्रवाही करें। अक्सर वल्नरेबल मैपिंग कहां-कहां पर है, उसे देंखे। जो लोग किसी के दबाव में आकर मतदान से वंचित रहते है तो उन लोंगो को भयमुक्त होकर मतदान करावें।


अपर जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने जिला जेल मुरैना में वीडियो काॅफेंस के माध्यम से कैदियों को कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के उपाये समझाये 


मुरैना 31 अगस्त 2020/ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने सोमवार को जिला जेल मुरैना में वीडियों काॅफें्रस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया गया। उन्होंने जिला जेल मुरैना में स्थित बंदियों के बारे में जानकारी ली गई।   


 अपर जिला जज श्री व्हीके गुप्ता सचिव ने नालसा नशा पीड़ितों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 के अंतर्गत विधिक सेवा संस्थाने, जेल के कैदियों एवं जेल स्टाफ के लिए स्वापक औषधियों के विषय के संबंध में जानकारी दी। उन्हांेने जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिऐ। साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें। जेल परिसर में समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जावे। वीडियो क्राॅफ्रेंस के माध्यम से बंदियों से दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। जिस पर कुछ बंदियों द्वारा मूलभूत सुविधा जैसे-लाईट, पानी आदि सही होना बताया। उन्होंने बताया गया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायलयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन जेल अधीक्षक, लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से अपने आवेदन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना को भिजवाये जा सकते है साथ ही उपस्थित समस्त बंदियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंदियों के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जेल में नये बंदियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के उपरांत ही जेल परिसर में प्रवेश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समय-समय पर स्टाफ की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा बैरिकों को सेनेटाईज कराते रहने हेतु निर्देशित किया गया।    


उप संचालक सामाजिक न्याय को कारण बताओ नोटिस 


मुरैना 31 अगस्त 2020/ पोर्टल पर त्रुटियां होने से 88 हजार 765 विभिन्न प्रकार की प्राप्त करने वाले पेंशनरों को जून माह में 544 और जुलाई माह में 978 लोंग पेंशन से वंचित रहे है। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही मुझे बर्दाश्त नहीं। इस पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री कवीर पंथी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने दिये है। उन्होंने कहा कि जहां त्रुटि है, उसे सुधारे कम से कम ऐसे जरूरतमंद लोग पेंशन से वंचित हांेगे तो उनकी तो सब गतिविधियां या रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया होगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ त्रुटि में सुधार करें और अगस्त माह की सभी प्रकार की पेंशनरों को शतप्रतिशत पेंशन का वितरण कराना सुनिश्चित करें। 


रविवार के दिन कोरोना के सैम्पल नहीं लेने पर 4 बीएमओ को कारण बताओ नोटिस 


मुरैना 31 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि कोविड के सैम्पल लेने में रविवार को कोई अवकाश नहीं रहने के निर्देश पिछली बैठक में दिये गये थे। इसके बावजूद भी 30 अगस्त रविवार को पोरसा, नूराबाद, जौरा और सबलगढ़ के बीएमओ द्वारा कोई सेम्पल लेना नहीं दिखाया है। उनके कालम में शून्य रिपोर्ट में दिखाया गया है। इसलिये बीएमओ, पोरसा, नूराबाद, जौरा और सबलगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिया.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर