वामपंथी दलों ने जन समस्याओं को लेकर तहसील पर प्रदर्शन कर दिए ज्ञापन



कैलारस/ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा वामपंथी दलों के देशव्यापी आवाहन पर जनसमस्याओं को लेकर जिसमें केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार 10 किलो प्रति व्यक्ति के मान से सभी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने। गैर दाताओं को 7500 रुपए प्रतिमाह देने ,मनरेगा के कार्य दिवस बढ़ाकर 200 करने ,किसानों मजदूरों और प्रवासी मजदूरों के संबंध में बनाए गए प्रतिगामी कानून वापस लेने , सहित स्थानीय मांगो- ब्रॉड गेज के नाम पर गलत प्रक्रिया अपनाते हुए दिए गए सार्वजनिक नोटिस निरस्त किए जाने। शक्कर मिल चालू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने ,सार्वजनिक संस्थानों का निजी करण रोकने सहित, आवास ,बिजली बिलों की लूट , आदि मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर सामूहिक रूप से राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर मुरैना के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर बोलते हुए माकपा के राज्य मंडल सदस्य अशोक तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार कोरोना काल अवसर के रूप में उपयोग करते हुए जनता के खिलाफ अपराधिक तानाशाही कायम करते हुए किसानों मजदूरों प्रवासी मजदूरों के विरोध में कानून बनाकर लागू कर रही है। यहां तक कि सभी सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है। जनता भुखमरी की कगार पर है। कोई सुनवाई नहीं है दूसरी ओर धर्म के नाम पर मंदिर के नाम पर समुदायों के बीच तनाव पैदा किया जा रहा है। धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया जा रहा है । संविधान व लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि ऐसे में अगर जनता सड़कों पर निकल कर विरोध नहीं करेगी। तो आगे आने वाली पीढ़ी हमसे सवाल पूछेगी जिसका हमारे पास कोई जवाब नहीं होगा। हमें अपनी आजादी को बचाना है ,संविधान लोकतंत्र की रक्षा करना है। जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना है । उन्होंने आम जनता को लामबंद करने आंदोलन तीव्र करने की अपील की। माकपा के जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि आगामी उपचुनाव में जनादेश को बेचने वालों व झूठे वायदे करने वालों को सबक सिखाना है। भाजपा को हराना है। उन्होंने कहा कि शक्कर मिल चालू करने का वादा करने वाले अब कहां है। इसके अलावा बिजली, आवास, पेयजल जन मुद्दों पर सरकार की चुप्पी पर आक्रोश प्रकट किया। आंदोलन का नेतृत्व नगर सचिव महेश प्रजापति ,ओमप्रकाश श्रीवास ,सिंचाई अध्यक्ष राम लखन सिंह धाकड़, छात्र नेता राजवीर सिंह बॉबी सिंह ,पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, किसान नेता जगन्नाथ सिंह ,उदय राज सिंह सियाराम ,बनवारी लाल, भोरू लाल धाकड़ जनवादी महिला समिति की गुड्डी बाई, मुन्नी बाई ,गुलाबो देवी पुष्पा शाक्य, प्रमिला जाटव, रेशमा जनवादी नौजवान सभा के हरिओम गोयल, अंकित श्रीवास आदि ने किया। प्रेषक। गया राम सिंह धाकड़ माकपा जिला सचिव मुरैना माकपा जिला सचिव


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर