वारदात की नियत से घूम रहा युवक दबोचा, 315 बोर का कट्टा एक जिंदा राउंड बरामद


मुरैना/  जौरा पुलिस को आज एक और उपलबधि हासिल हुई है, जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. हंसराज सिंह, एवं सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह द्वारा जिले अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. 


उक्त  जानकारी  पुलिस थाना जौरा के द्वारा एक अवैध 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड 315 बोर का मय आरोपी राकेश पुत्र रमेश कुशवाह निवासी ग्राम पिपरसा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाह, उनि.यशपाल सिंह, प्रधान आरक्षक रूप सिंह, आरक्षक विकास शर्मा, आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक विक्रम, आरक्षक भूपेंद्र की अहम भूमिका रही


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर