वैश्विक चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
ग्वालियर/ ." महातेजस सेवा ट्रस्ट" की ओर से जन्माष्टमी के अवसर पर 'कृष्णा' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोगों ने भाग लिया। देश के विभिन्न राज्य जैसे बिहार, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, असम, महाराष्ट्र और तमिलनाडु बल्कि बेल्जियम और अमेरिका से भी लोगों ने अपनी चित्र कला को भेजा। इस प्रतियोगिता में लोगों ने कृष्णा के अलग अलग रूपों को दर्शाया। प्रतियोगिता में 60 से ज्यादा लोगों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक श्री प्रवीण सैनी रहे, जो फाइन आर्ट डीएवी इंटर कॉलेज के लेक्चरर हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के कलाकार हैं। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-जूनियर वर्ग :प्रथम स्थान-अन्वेषा नस्कर,कोलकाताद्वितीय स्थान-दिव्यांशी सोनल, कोलकात तृतीय स्थान- तनिष्का अनिल चारफले, रायगढ़सीनियर वर्ग:प्रथम स्थान - मीनाक्षी, सहरसा, बिहारद्वितीय स्थान- लावण्या कल्याणवत, जयपुरतृतीया स्थान- सिद्धार्थ त्रिपाठी, भोपाल रहीं .प्रतियोगियों को प्रमाणपत्रों का वितरण भी ऑनलाइन ही किया गया.