संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा 

चित्र
विधानसभा उप निर्वाचन-2020 निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता - पुलिस अधीक्षक सुजानिया      मुरैना 30 सितम्बर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर बिना रूकावट के कार्रवाही करें। जिससे चुनाव संपन्न होने में बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को दिये। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराना, पुलिस की प्राथमिकता है। इसमें राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर उन व्यक्तियों तक पहुंचे जो चुनाव कार्य को बाधा पहुंचा सकते है। उनके खिलाफ बाउडओवर की कार्रवाही करें। यह निर्देश अधिकारी द्वय ने नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से कही।   इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली और जौरा के रिटर्निं...

आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी पर 5000 रुपये अर्थदण्ड

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 20.06.2020 को थाना दिमनी के उपनिरीक्षक डी.एस. कुशवाह को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर सिरमती मोड़ से राजू सिंह तोमर पुत्र रूप सिंह तोमर को 80 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी से शराब ले-जाने व रखने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया था। थाना दिमनी पुलिस ने धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफसी मुरैना न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषसिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 5000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। राज्य शासन की ओर से अदालत में एडीपीओ उज्मा सुल्ताना ने पक्ष रखा।

धरती संस्था द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया

चित्र
मुरैना/ धरती संस्था द्वारा मालनपुर क्षेत्र के 49 स्कूलों में स्कूल स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम केंद्रित शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन सेव सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से किया जा रहा है परियोंजना के अंतर्गत सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान श्री फिरोज खान क्लस्टर कोऑर्डीनेटर ने बताया कि धरती संस्था के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत मालनपुर क्षेत्र में 49 स्कूलों और 26 गांव में परियोजना का संचालन किया जा रहा है इस परियोजना का उद्देश्य है स्वास्थ्य पोषण से संबंधित बच्चों की आदतों में परिवर्तन लाना आगे उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा परियोजना के अंतर्गत परियोजना क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है क्योंकि सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन पूरे भारत में किया जाता है इस कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति बच्चों एवं समुदाय जागरूकता करना एवं संतुलित आहार की उपयोगिता के प्रति समुदाय में जागरूकता लाना है आपके अपने शरीर को पर्याप्त पोषण देने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने शरीर को पोषण की आवश्यकता को समझने सुषमा के दौरान परियोजना...

जौरा में जगह- जगह हुआ कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय का भव्य स्वागत

चित्र
जौरा/ जगह-जगह आत्मीयता के साथ हुआ पंकज उपाध्याय का स्वागत जौरा विधानसभा से हाल ही में उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाए गए पंकज उपाध्याय का टिकट मिलने के बाद पहली बार नगर आगमन पर जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया 29 सितंबर मंगलवार को जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय जब आम जनों से मिलने के लिए निकले तो एमएस रोड पर कटी बरी से लेकर कैलारस तक जगह जगह नागरिकों ने उपाध्याय का आत्मिक स्वागत किया स्वागत की श्रंखला में बिल गांव में स्वागत के बाद एमएस रोड पर न्यायालय के सामने उपस्थित नागरिक कौन है पंकज का फूल मालाओं से आत्मिक स्वागत किया इसी तारतम्य में एमएस रोड पर कृषि फार्म के सामने रेलवे फाटक के पास नए थाने के सामने पुराने हनुमान मंदिर के पास सनाढ्य धर्मशाला में त्यागी धर्मशाला में पार्क के पास तिकोनिया पार्क के पास पगारा रोड के सामने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से लेकर जगह-जगह भटपुरा कैलारस तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नागरिकों बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों युवाओं ने अस्मिता के साथ पंकज उपाध्याय का स्वागत किया इस दौरान नागरिकों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर पटाखे भ...

मारपीट करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

मुरैना। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी पप्पू उर्फ शिव सिंह तोमर की अग्रिम जमानत याचिका अपर सत्र न्यायाधीश अम्बाह न्याायालय ने निरस्त कर दी। शासन की ओर से अदालत में अभियोजन ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि, फरियादी आशू उर्फ आसुलेन्द्र सिंह अपने पिता बलवीर सिंह के साथ उप0 थाना आकर जुवानी रिपोर्ट की, कि दिनांक 16 जुलाई 2020 के सुबह करीब 8 बजे की बात है, मैं अपने खेत पर बाजरा की फसल देखने जा रहा था तभी मेरे कुआ वाले खेत के रास्ते में सोनू उर्फ प्रमोद तोमर, प्रदीप उर्फ गुल्लेत तोमर , पप्पू उर्फ शिवसिंह तोमर मिले और तीनो ने एक राय होकर रास्ता रोक लिया और गंदी-गंदी गालियां देकर बोले कि तूने हमारे खिलाफ दिनांक 10/07/20 को थाने पर रिपोर्ट की है, उसको वापस ले लो, पहले तू बच गया अगर तूने अपनी रिपोर्ट वापस नही ली तो तुझे जान से खत्म कर देगे। मैने गालियां देने से मना किया तो तीनो ने मेरी लात घूसो से मारपीट की जिससे मेरे शरीर मे जगह जगह मुदी चोटे आई। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूद्ध थाना पोरसा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 06.09.2020 को थाना माताबसैया पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्दीक कर कुतवार काजीबसई रोड़ तिराहे से धारा सिंह पुत्र पन्नालाल जाटव को 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी से शराब ले-जाने व रखने के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया था। थाना मताबसैया पुलिस ने धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान जेएमएफसी मुरैना न्यायालय में पेश किया। जहां पर न्यायालय ने सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषसिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं 2500/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। शासन की ओर से अदालत में अभियोजन ने पक्ष रखा।

पशु मास बिकृय मंडी अंन्यत्र खोले जाने की मांग को लेकर माकपा ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

चित्र
जौरा- नगर परिषद द्वारा पशु मास विक्रय मंडी खोलने का प्रस्ताव प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी व पगारा रोड पर सघन बस्ती के बीच में लिया है । इस बस्ती में सैकड़ों परिवार निवास करते हैं । कॉलेज व स्कूलों के लिए आवागमन रहता है। कई धार्मिक स्थल बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में बसाहट के बीच में मास विक्रय मंडी खोला जाना पूर्णता अनुचित है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने एकत्रित होकर बहुहस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद द्वारा को दिया। मांग की कि मंडी प्रस्तावित स्थल प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी व बस्ती के बीच नहीं खोली जाए। अन्यंत्र निर्जन स्थान पर खोली जाए । मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालकृष्ण गौरव द्वारा आवेदकों को गंभीरता से सुना और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों का नेतृत्व माकपा नेता जोरा के प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास, स्थानीय नेतागण महेश प्रजापति, प्रभु दयाल गौड़, गयाराम सिंह ,मेघ सिंह आदि ने किया। मोहल्ला वासियों ने कार्यवाही नहीं होने पर आगे आंदोलन की रणनीति भी बनाई है। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आगे प्रदर्शन व अन्य आंदोलनात्मक कार्यव...

फ्लाई ओवर के बनने से मुरैना के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ा- मुख्यमंत्री

चित्र
फ्लाई ओवर के बन जाने से बेरियर चैराहे से जाम की स्थिति से मुक्ति मिली- केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर फ्लाई ओवर बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुगम होगा- केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह मुरैना 28 सितंबर 2020/ मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि मुरैना बैरियर चैराहे पर 108 करोड़ रूपये की लागत से बने फ्लाई ओवर के लोकार्पण से मुरैना के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि मुरैना के विकास में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान सोमवार को फ्लाई ओवर के लोकार्पण अवसर पर भोपाल से वेव कास्टिंग के माध्यम से लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से देखा गया।   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना के बेरियर चैराहा पर बने फ्लाई ओवर से जाम की स्थिति से मुक्ति मिल गई और फ्लाई ओवर बन जाने से लोगों की वर्षों पुरानी समस्या खत्म हो गई। सड़क परिवहन और राजमार्ग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री बीके...

हर घर दस्तक देखकर लगाई शक्ति चौपाल

चित्र
मुरैना/ धरती संस्था द्वारा इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी आई जी एस एस एस नई दिल्ली के सहयोग से संचालित सु पोषण परियोजना अंतर्गत विकासखंड पहाड़गढ के ग्राम गोपालपुरा में जन समुदाय के पोषण स्तर में सुधार लाने, छोटे एवं सीमांत किसानों की पारिवारिक आय में वृद्धि किए जाने के साथ-साथ सु पोषण के प्रति जन समुदाय को जागरूक करने हेतु संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम गोपालपुरा के हर घर में दस्तक देकर लोगों को पीले चावल दे शक्ति चौपाल में आने हेतु आमंत्रित कर शक्ति चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के शिक्षक श्री राकेश धाकड़ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा कुशवाह एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती असरफी धाकड़ के अलावा गांव की गर्भवती, धात्री माताएं किशोरी बालिकाये, बच्चे व अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित थे इन के अलावा संस्था से संदीप सेंगर, सत्यनारायण सिंह, सायरा खान, संदीप भदोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को बच्चों एवं गर्भवती धात्री माताओं को लगने वाले टीको एवं उनकी जाचो के बारे में बताया गया साथ ही किशोरी बालिकाओं व महिलाओं में खून की कमी से होने वाले ए...

कृषि अधौसंरचना पर केन्द्र सरकार ने एक लाख करोड़ का प्रावधान किया

चित्र
  आंगनवाड़ी की खुली भूमि में सब्जी उगाई जायेगी  केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बांटे सब्जियों के पैकेट    मुरैन 28 सितम्बर 2020/ केन्द्रीय कृषि, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि अधौसंरचना पर केन्द्र सरकार ने एक लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इनमें से 20 हजार करोड़ मछली पालन को बढ़ावा देने, 15 हजार करोड़ पशुपालन, 4 हजार करोड़ हर्वल फसलों, 5 हजार करोड़ मधुमक्खी पालन और 10 हजार करोड़ रूपये छोटे-छोटे प्रोसेसिंग मशीनों के लगाने पर खर्च होंगे। देश में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश की प्रत्येक आंगनवाड़ी की खुली जमीन में वाटिका तैयार कर वहां विभिन्न सब्जियों के बीज बोये जा रहे, ताकि कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं को ताजी सब्जियां उपलब्ध हो सकें।           केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सोमवार को टाउनहाॅल में आंगनवाड़ी महिला संगोष्ठी एवं पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कृषि रा...

बड़ी कामयाबी; पुलिस थाना सबलगढ़ लूट के आरोपियों को दबोचा, सोना- चांदी सहित आरोपी दबोचे

चित्र
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना सबलगढ़ के द्वारा ज्वेलर्स के साथ हुई लूट के सोना-चांदी के जैवरात 14 किलो ग्राम चाँदी व 200 ग्राम सोने के जेवरात कीमती 1850000/- रुपये बरामद मय आरोपीयों के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपयों द्वारा हाल ही में जिला दतिया एवं ग्वालियर में की गई लूट की घटना को उपरोक्त फरार आरोपियों द्वारा करना बताया है गिरफ्तार आरोपीयों में सूरज पुत्र राजकरण तोमर निवासी अखेपुरा थाना दिमनी,  सिंटू उर्फ सौरभ उर्फ गौरव पुत्र नेत्रपाल चौहान निवासी पाटी थाना अम्बाह,  बंटी पुत्र विजय जाटव निवासी वार्ड 09 रामनगर पोरसा थाना पोरस,  मुकेश पुत्र विजय जाटव निवासी वार्ड 09 रामनगर पोरसा थाना पोरस को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सबलगढ निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, उनि प्रताप सिंह लोधी, उनि...

ब्रिज के नीचे समुचित डेंजर पट्टी और स्टॉपर नहीं लगाए जाने से दुर्घटना को खुला निमंत्रण

चित्र
मुरैना, संवाददाता बसैया माँ न्यूज़/ नेशनल हाईवे पर बन मुरैना जिला के बेरियल चौराहा पर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे निर्माण कार्य का मटेरियल सर्विस रोड पर फैला है, जो हादसे को चेतावनी देता है, चल रहे निर्माण कार्य की रोड पर की गई खुदाई जिसमे समुचित डेंजर पट्टी और स्टॉपर नहीं लगाए जाने से दुर्घटना को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है...विदित हो कि 28 सितंबर को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फ्लाई ओवर का उद्घाटन करेंगे, ऐसे में कहीं ना कही ना कही आम और खास को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, 

कैलारस थाना पुलिस ने वारदात की नीयत से घूम रहे अवैध कट्टा धारी को दबोचा

चित्र
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना कैलारस के द्वारा अवैध 315 बोर के देशी कट्टे व जिंदा राउंड के साथ आरोपी नरेश कुशवाह पिता मुंशीलाल कुशवाह निवासी बिलगाँव क्वारी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, उनि. के.के. सिह , प्र.आर.कृष्ण पाल सिंह, आर. भैरोसिह, आर. रिन्कू धाकड, आर. अटल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है

जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं बन सकता, तब तक भारत आत्मनिर्भर संभव नहीं - सहकारिता मंत्री भदोरिया

चित्र
    प्रदेश सरकार सर्वहारा वर्ग के लिये कृतसंकल्पित - राज्यमंत्री डण्डोतिया     मुरैना 26 सितम्बर 2020/ प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि जब तक हमारे देश का किसान आत्मनिर्भर नहीं होगा, तब तक गांव, जिला, प्रदेश वे देश ’’आत्मनिर्भर भारत’’ संभव नहीं। उन्होंने कहा कि हमें अपने अन्नदाता किसान, मजदूर, माता-बहनें, व्यक्ति, नौजवान को आत्मनिर्भर बनाना होगा। तभी हमारा गांव, जिला, प्रदेश और देश आत्मनिर्भर बन सकता है। इसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। गांव गरीब किसान की तरक्की के लिये हमारी सरकार अनेकों योजनायें संचालित कर रही है कि किसी तरह देश व किसान आत्मनिर्भर बन सके। इसके लिये प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को 1 साल में दो-दो हजार के मान से 6 हजार रूपये देने का कार्य किया है। ठीक उसी तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा आज भोपाल से मध्यप्रदेश के 1.75 लाख किसानों के खातों में 2-2 हजार के मान से सम्मान निधि एक क्लिक से डाली है। प्रधानमंत्री की सोच है कि हमारा किसान उन्नती करें, आत्मनिर्भर बनेें। 2022 तक किसान की आ...

गौसेवकों ने घायल नंदी को नाले से निकालकर किया उपचार

चित्र
मुरैना/ आज शनिवार की सुबह 11 बजे जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवकों द्वारा गो वंश का उपचार किया गया. उक्त जानकारी गो सेवक आशीष उप्रेती को सूचना मिली कि प्रेमनगर के पास एक बेसहारा नंदी नाले में गिर गया है सूचना मिलते ही गौसेवक आशीष उप्रेती, प्रशांत उप्रेती, राहुल और रुद्रप्रताप सिंह मोके पर पहुंचे जिसे कड़ी मशक्कत से नाले से बाहर निकाला और देखा कि उसके पैर में बहुत घाव हो गया है फिर उसे गौसेवक जौरा रोड पर बगिया वाले हनुमान जी मंदिर पर लेकर आए जहां उसका उपचार आशीष उप्रेती ने किया और उसके लिए पानी और चारे की व्यवस्था की गई। गौसेवक आशीष उप्रेती ने बताया कि जब तक यह ठीक नहीं हो जाएगा तब तक यह मंदिर पर ही रहेगा और इसके खाने पीने की भी व्यवस्था की जाएगी।

जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक बंदरो को खिलाते है केले

चित्र
मुरैना/ बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक प्रत्येक शनिवार को मुरैना से घड़ियाल केंद्र, बडी़ नहर, गंगापुर और चम्बल बीहड़ में स्थित देवपुरी बाबा मंदिर पर बंदरों को केले खिलाये, मौजूद वानरों को केला मिलने पर बड़े चाव से खा रहे एवं अपने बच्चो को भी खिला रहे थे, बाबा देवपुरी पर सैकड़ों मौजूद  है  जिन्हें  गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह, सौरव कुशवाह, आशीष उप्रेती, सुदामा कुशवाह, राजवीर रजक, आकाश राठौर, बंटी राठौर, रवि कुशवाह, प्रशांत उप्रेती, सुनील राठौर अन्य गौसेवक आपस में सहयोग करके प्रत्येक शनिवार को बंदरो को केले खिलाने जाते है।

जौरा थाना पुलिस ने शातिर हिस्टिसीटर को अवैध कट्टे सहित जिंदा राउंड के दबोचा

चित्र
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना जौरा के द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर मय 315 बोर का कट्टा व ज़िंदा राउण्ड मय आरोपी आशा उर्फ आशाराम गुर्जर पुत्र लोकमन गुर्जर नि. बिचपई थाना जौरा को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप.निरी.देवेन्द्र सिह कुशवाह, उनि सौरभ, आर.भूपेन्द्र सिंह, आर.गजेंद्र सिंह, आर. भीकम, आर. विकाश आर. मुकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अंबाह थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान चौरी की मोटर साइकिल सहित आरोपी दबोचा

चित्र
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना अम्बाह के द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल वाहन चैकिंग मेें पकड़कर आरोपी सूरज पुत्र पुत्तुसिह सिकरवार निवासी चौकवारिन का पुरा को गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. शैलैन्द्र गोविल, उनि. जगदीश गुप्ता, पीएसआई पुनीत दीक्षित, आर. जोगेन्द्र, आर.सतेन्द्र, आर. दीपक पचौरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं ।  

राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का है

चित्र
तीस गांव से आए हुए एकल विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में प्रशिक्षित किया गया मुरैना- आज दिनांक 25/09/2020 को पोरसा विकासखंड के परीक्षित का पुरा पंचायत में चाइल्डलाइन टीम 1098 द्वारा अम्बाह, पोरसा विकासखंड के तीस गांव से आए हुए एकल विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को पोषण आहार, स्वच्छता, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में प्रशिक्षित किया गया। धरती संस्था द्वारा मुरैना जिले में संचालित चाइल्ड लाइन मुरैना के सिटी कोडिनेटर हरिशरण अवस्थी ने कहा कि  लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। लोग अपने खाने की थाली और संतुलित आहार को लेकर जागरुक हो सकते हैं जिससे वो अच्छा पोषण प्राप्त कर सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिये भरपूर अनाज, फल, हरी सब्जी, दूध या दूध के उत्पाद, मीट, मछली, बादाम आदि खाना चाहिये। राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का है जिसके लिये दूसरे अभियानों के साथ स्वीकृत प्रशिक्षण, समय से शिक्षा, सेमिनार, विभिन्न प्रतियोगिताएँ, आदि के द्वारा समुदायों के लोगों के बीच प...

पोषण माह अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
चित्रकला द्वारा बच्चों ने प्रदर्शित किया संतुलित पोषण आहार मुरैना/ धरती संस्था मुरैना द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 ने पोषण माह अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सुभाष नगर मुरैना में संपूर्ण पोषण विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 30 बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर चित्रों के माध्यम से संतुलित पोषण आहार को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता उपरांत बच्चों को पुरस्कार वितरण हेतु समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अमित जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे इनके अलावा धरती संस्था के संचालक श्री देवेंद्र सिंह भदोरिया, सनातन ब्रह्म विद्यालय समिति के सचिव श्री मुकेश जाटव व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रेनू राजोरिया श्रीमती शैलेश डण्डोतिया तथा चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संदीप सेंगर, आदित्य भदोरिया, शायरा खांन उपस्थित थी । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को श्री अमित जैन द्वारा कहा गया कि जब तक बच्चे स्वाद के लिए बाजार की चीजों को खाते रहेंगे तब तक उनका स्वस्थ रहना मुश्किल है हम सबको घर में बनाई हुई वस्तुओं का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। हमें अपने भोजन में विटामि...

दुष्कर्म के आरोपी और 2 सहयोगियों की जमानत निरस्त

मुरैना। रात्रि के समय घर में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी दिलीप व उसके 2 सहयोगियों राहुल व लक्ष्मण की जमानत याचिका जेएमएफसी अम्बाह न्यायायल ने अपराध की गंभीरता को देखते हुये सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। शासन की ओर से एडीपीओ सोबरन सिंह माहौर ने अदालत में पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, पीड़िता ने अपनी मां के साथ उपस्थित थाना दिमनी आकर जुबानी रिपोर्ट की, कि दिनांक 14-15 सितम्बर 2020 के दरम्यानी रात करीब 1 बजे पीड़िता पेशाब के लिये घर के बाहर बनी लैट्रिन में गई हुई थी। जब वह वापस सोने के लिए आने लगी तभी आरोपीगण दिलीप, राहुल व लक्ष्मण तीनों आये और मेरा मुंह पीछे से पकड़कर दबाकर जबरन मुझे पास में बने दिलीप के भैंसों को बांधने के घेर में बने कमरे में ले गये। मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो दिलीप ने मुझसे बोला कि अगर चिल्लाई तो जान से खत्म कर दूंगा। फिर दिलीप ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। फिर मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर मेरे परिवार के लोग आ गये जिन्हें आता देख तीनों आरोपीगण भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध प...

खेत के विवाद पर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को नहीं मिली जमानत

मुरैना। खेत के विवाद पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी सुनील सखवार की जमानत याचिका जेएमएफसी अम्बाह न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुये निरस्त कर दी। शासन के ओर से एडीपीओ गिरजेश खत्री ने अदालत में पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, फरियादी सोनपाल ने सिविल अस्पताल अम्बाह में मजरूब हालत में उपस्थित होकर जुवानी रिपोर्ट की कि मेरा तथा सुनील का जमीन के ऊपर विवाद चल रहा है दिनांक 05/04/2020 के सुबह 8.30 बजे की बात है कि मैं अपने खेत की सरसो इकठ्ठी कर हार से घर आ रहा था तो जैसे ही मैं अशोक कटारे की तूरी के सामने स्कूल के पास रोड पर हाथीरती के पुरा पर आया तो तूरी के बगल से एकदम सुनील सखवार कट्टा लिये तथा भरतिया सखवार भी कट्टा लेकर आये और मुझसे गंदी-गंदी गालियां देते हुये बोले कि सरसो काटेगा तो मैने कहा कि सरसो मेरी है सोई भरतिया सखवार ने जान से मारने की नियत से कट्टे की गोली मारी जो बायें पैर की पिडरी में पीछे लगी, चोट होकर खून निकलने लगा तथा सुनील सखवार ने मेरे कट्टा छाती से लगा दिया और मेरी कनपटी में थापर मार...

बच्चे देश का भविष्य हैं वे पढ़ें लिखें, दिनों दिन उत्तरोत्तर तरक्की करें- कृषि

चित्र
एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्रों को लेपटाॅप की राशि खाते में जमा जिला स्तरीय कार्यक्रम मुरैना में कृषि राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने 6 छात्रों को 5-5 हजार रूपये स्वंय की निधि से देने की घोषणा की      मुरैना 25 सितंबर 2020/ प्रदेश के मुख्यमं़त्री द्वारा कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 16 हजार विद्यार्थियों को 40.35 करोड रूपये की लैपटाप क्रय करने हेतु राशि विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की है। यह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए खुशी का दिन है । बच्चे खूब पढे, खूब लिखे, बच्चे देश का भविष्य है। यह बात कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही । इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री तरूण भटनागर, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इंदौलिया, मुरैना जिले में 85 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रायें एवं पालक उपस्थित थे...

भाजपा अध्यक्ष के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने शोक व्यक्त किया

चित्र
मुरैना 25 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान गुरूवार की सायं हेलीकाॅप्टर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के पैतृक निवास ग्राम सुरजनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। उन्होंने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्री विष्णुदत्त शर्मा के परिजनों के बीच बैठकर शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढस बधाते हुये इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने को कहा।    मुख्यमंत्री जी के साथ पहुंचे राज्यसभा संासद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने भी स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये अपनी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, श्री कमलेश जाटव, श्री सूवेदार सिंह रजौधा, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक...

ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेता होंगे आत्मनिर्भर- कृषि राज्यमंत्री

चित्र
    भोपाल में प्रदेश के 10 हजार पथ विक्रेताओं के खातों में डाले 10 करोड़ रूपये  मुरैना ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ का चैक दिया मुरैना 24 सितंबर 2020/ प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण फुटकर पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शुरू की है। आज इस योजना के तहत मुरैना जिले के 1 हजार 12 फुटकर पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ रूपये से अधिक के चैक वितरित किये जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में 10 करोड़ रूपये डाले हैं।  राज्य मंत्री श्री डण्डोतिया गुरूवार को गरीब कल्याण सप्ताह के दौरान टाउनहाॅल मुरैना में मध्यप्रदेश आजीविका मिशन द्वारा आयोजित ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुंशी लाल, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषान, कल...