राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न करायें - जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा
विधानसभा उप निर्वाचन-2020 निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता - पुलिस अधीक्षक सुजानिया मुरैना 30 सितम्बर 2020/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर बिना रूकावट के कार्रवाही करें। जिससे चुनाव संपन्न होने में बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को दिये। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव संपन्न कराना, पुलिस की प्राथमिकता है। इसमें राजस्व एवं पुलिस अधिकारी मिलकर उन व्यक्तियों तक पहुंचे जो चुनाव कार्य को बाधा पहुंचा सकते है। उनके खिलाफ बाउडओवर की कार्रवाही करें। यह निर्देश अधिकारी द्वय ने नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली और जौरा के रिटर्निं...