आशा कार्यकताओं को बताया चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में
आशा कार्यकर्ताओं को किया पोषण आहार के प्रति जागरूक कुपोषण को जड़ से समाप्त करने की चाइल्ड लाइन ने दिलाई शपथ
मुरैना/ मुरैना धरती संस्था कार्यालय में आयोजित आशा ट्रेनिंग के समापन के दौरान चाइल्ड लाइन 1098 टीम की ओर से पोषण अभियान कार्यक्रम किया गया।
इसमें चाइल्ड लाइन काउंसलर सुमन सिंह, टीम सदस्य संजय सिंह, नितिन शिवहरे, आशा ट्रेनर सुनीता कुशवाह ने प्रतिभागियों को पोषण, अनीमिया, कुपोषण चक्र, डायरिया, स्वच्छता, गर्भावस्था के दौरान की जटिलताओं, जल संरक्षण, स्तनपान, हैंडवॉस, आदि के बारे में जागरूक किया एवं वहीं कुपोषण को जड़ से समाप्त करने की शपथ भी दिलाई गई।
चाइल्ड लाइन काउंसलर सुमन सिंह ने बताया कि पौष्टिक आहार का सेवन अवश्य करें। बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में बताएं। उन्हें हरी सब्जियां खाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। सामूहिक प्रयास कर हम समाज को एक अच्छा संदेश दे सकते हैं। कुपोषण के लिए हम सभी को कुछ अलग कार्य करना होगा। एक अच्छी शुरुआत कर हम जिला को कुपोषण मुक्त बना सकते हैं।
चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संजय सिंह, नितिन शिवहरे ने विभिन्न गांव से आई आशा कार्यकताओं को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बिस्तर से बताया व अपने अपने कार्यक्षेत्र में बच्चों की मदद के लिए चाइल्डलाइन नंबर 1098 का प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया।
आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि अगर आपको भी कही भी कोई बच्चा 0 से 18 वर्ष से कम उम्र का परेशान, या मुसीबत में फसा नजर आए तो आप तुरंत 1098 पर फोन लगाकर उस बच्चे की मदद कर सकती है।