अब गरीबों को राशन के लिये न परेशान होना पड़ेगा और न ही लाइन लगानी पड़ेगी
मुरैना जिले में 1 लाख 58 हजार गरीबों को बांटी राशन की पर्चियां
मुरैना 16 सितम्बर 2020/ प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा है कि अब गरीबों को राशन लेने के लिये किसी भी तरह से परेशान नहीं होना पड़ेगा, न उन्हें लाइन लगाना पड़ेगी और न ही खाली हाथ दुकान से बिना राशन के लौटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों के अगुंठे के निशान नहीं आने पर उन्हें बिना राशन के वापस कर दिया जाता था। अब परिवार के मुखिया के साथ उनके परिवार के व्यक्ति को नाॅमीनेशन मानकर उनके अंगूठे की निशानी ली गई है जो अपना अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब पर्चीधारी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी दुकान पर जाकर अंगूठा लगाकर राशन ले सकता है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया बुधवार को अन्न उत्सव के शुभारंभ अवसर पर गरीबों को राशन की लेमीनेट की हुई पर्चियों का वितरण करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित बड़ी संख्या में गरीब परिवार पर्ची एवं राशन लेने के लिये उपस्थित थे। मौके पर गरीबों को पर्ची के साथ साथ 12-12 किलो के राशन का पैकिट भी भेंट किया गया। मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एलईडी के माध्यम से गरीबों को संबोधित भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्य मंत्री श्री डण्डोतिया ने कहा कि आज का दिन गरीबों के हित में स्वर्णिम दिन है। आज से राशन पर्चीधारी व्यक्ति कहीं से भी 1 रूपये किलो गेंहू, चावल, नमक और केरोसीन पूरे महिनेभर का कोटा ले सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने आर्थिक संकट और कोरोना के संकट के बावजूद चिंता नहीं करते हुये अन्न उत्सव का आयोजन करके मुरैना जिले में 1 लाख 58 हजार लोगों को पर्ची वितरण का कार्यक्रम करवाया। उन्होंने कहा कि इस पर्ची के आधार पर कोई भी पर्चीधारी राज्य में या राज्य के बाहर से राशन प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्गों के अंगूठे के निशान नहीं मिल पाने से दुकानदार द्वारा उसे बगैर राशन के लौटा दिया करता था, मुख्यमंत्री जी ने इस पीड़ा को समझा और बुजुर्ग परिवार के किसी एक व्यक्ति का नाॅमीनेशन करके उसके अंगूठे का भी निशान लिया है अब नाॅमीनेट व्यक्ति भी अंगूठा लगाकर कही से भी राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान गरीबों, सर्वहारा वर्ग की सेवा खुले मन से कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि भूखे को अन्न और प्यासे को पानी मिल जाये इससे बढ़कर और पवित्र कार्यक्रम क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश 37 लाख से अधिक लोग इस आयोजन से प्रभावित हो रहे हैं। इसमें 1 लाख 58 हजार मुरैना जिले के लोग हैं। जिन्हें आज पर्ची का वितरण हो रहा है। यह बहुत बड़ा सौभाग्य बच्चों के मामा और बहनों के भैय्या प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान दे रहे हैं। उन्होंने कोरोना काल में सबको राशन दिया, मैं मुख्यमंत्री जी को साधुवाद देता हूं कि वे किसानों और सर्वाहारा वर्ग के कल्याण के लिये सबसे बड़ी सेवा कर रहे हैं।
पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब को राशन की पर्ची बनाकर दे रही है। जिले में 1 लाख 50 हजार पर्चियों का वितरण आज हो रहा है। जो लोग रह गये हैं उन्हें भी पर्ची बनाकर दी जायेगी। किसी को भी बगैर पर्ची के नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व की सरकार किसी को भी भूखा नहीं सोने देगी। अब अन्नदाताओं को राशन देने के लिये दरदर की ठोकरें नहीं खाना पड़ेंगी।
इसके पूर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गरीब परिवारों की खाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित 25 श्रेणी में सत्यापित प्रदेश के 37 लाख नवीन हितग्राहीयों को पात्रता पर्ची जारी किया जाना है। जिसमें जिला मुरैना में 1 लाख 67 हजार 28 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से 15 सितंबर तक 1 लाख 58 हजार 574 हितग्राहियों के प्रकरण निराकृत किये जा चुके हैं, जो कि कुल 95 प्रतिशत है। शासन द्वारा नवीन पात्रता पर्ची का वितरण कार्यक्रम 16 सितंबर से सतत रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिनमें से मुरैना जिले के प्रथम एवं द्वितीय सूची अनुसार 19 हजार 860 नवीन परिवारों को पात्रता पर्ची वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान जिले की सभी जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में कार्यक्रम आयोजित करके राशन पर्चियों का वितरण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा नगर निगम मूुरैना में 25,नगर पालिका बानमौर में 14, जनपद पंचायत मुरैना में 14, नगर पालिका पोरसा में 10, जनपद पोरसा, अंबाह में 10-10, नगरपालिका अंबाह में 10 नगर परिषद जौरा में 10 जनपद पंचायत जौरा पहाड़गढ़ में 10-10 नगरपालिका सबलगढ़ में 10, झुंडपुरा में 10, सबलगढ़ जनपद पंचायत में 12, नगर पालिका कैलारस में 10, जनपद पंचायत कैलारस में 20 लोगों को टोकन स्वरूप राशन की पर्चियां और 10 10 किलो राशन के पैकिटों का वितरण किया गया।