अभियोजन अधिकारी डॉ रश्मि वैभव शर्मा कोरोना वारियर्स रूप में सम्मानित
मुरैना/ जिला न्यायालय मुरैना में पदस्थ वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि वैभव शर्मा को मध्य प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था नारी सशक्तिकरण संघ ग्वालियर द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल में जनसेवा संबंधी कार्यों हेतु सम्मानित किया गया है उल्लेखनीय है कि डॉ शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जहां न्यायालीन कार्य में सजगता से कार्य किया वही अभियोजन विभाग द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के संबंध में मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य करते हुए स्थानीय समाचार पत्र पत्रिका सहित राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में भी विभिन्न समाचार प्रकाशित कराने सुनिश्चित किये तथा विभिन्न वेबीनार के माध्यम से समस्त भारत के महिला पुलिस अधिकारियों को तथा नवनिर्मित लद्दाख राज्य के पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया इसी क्रम में विधि छात्रों को भी वेबीनार के माध्यम से संबोधित किया तथा राज्य अधिवक्ता परिषद मैं भी वेबीनार के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया और राष्ट्रीय दूरदर्शन पर भी उनके द्वारा कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी गई उनके उक्त कार्यों के संबंध में ही नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा उन्हें उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया है।