अम्बाह थाना पुलिस ने चोरी का समान सहित आरोपी दबोचा
मुरैना/ जिले में इन दिनों उप विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर रखते हुए पुलिस द्वारा फरारी बदमाशों, चोरों, माफियाओं असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अति पुलिस अधीक्षक डॉ. हंशराज सिंह के निर्देशन में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी कृम में आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना अंबाह के द्वारा पानी की मोटर चालू करने वाला स्टार्टर एवं अन्य सामान सहित कुल कीमती करीबन 7000 रुपये बरामद कर आरोपी चोर छोटा उर्फ कुलदीप पुत्र सतपाल सिंह भदौरिया नि ग्राम किशनपुर थाना अंबाह को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र गोविल, एसआई जगदीश गुप्ता, एसआई विवेक तोमर,आर. दीपक पचौरी, आर. चा. रहीमुद्दीन, आर. योगेन्द्र, आर. पुष्पेन्द्र की अहम भूमिका रही है।