अवैध शराब परिवहन के मामले में आरोपीगण की जमानत याचिका खारिज

मुरैना। स्कोर्पियो गाड़ी से शराब का अवैध परिवहन करने के मामले में आरोपीगण नरेन्द्र व कमल की जमानत याचिका मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायालय ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी। शासन की ओर से एडीपीओ डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने पक्ष रखा। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 14 सिंतबर 2020 को थाना सिविल लाईन के स.उ.नि. कमलेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक सफैद रंग की स्कोर्पियो क्र. MP04BC-4798 से कुछ लोग अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री लेकर गाडी से ग्वालियर की ओर से आ रहे है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु सैय्यद नहर बाबा के पास एबी रोड मुरैना पर फोर्स के साथ नाका बन्दी की तो ग्वालियर की ओर से मुखविर के बताये नम्बर की गाडी आती हुई दिखी, जिसे फोर्स की सहायता से नाका बन्दी कर रोका गया तो उसमे बैठे लोग गाडी छोड भागने लगे जिन्हे मोके पर फोर्स की मदद से सभी को घेर कर पकडा तथा सभी पकडे गये व्यक्तियो के नाम पते पूछे तो गाडी के चालक ने अपना नाम कमल सिंह धाकड पुत्र करन सिंह नि.सिमरोदा किरार रामपुर सबलगढ मुरैना दूसरे ने अपना नाम नरेन्द्र सिंह पुत्र रामलाल धाकड नि.ग्राम खुरावली का पुरा लहर्रा कैलारस मुरैना तथा तीसरे ने अपना नाम संजय सिंह पुत्र सतीष सिंह धाकड नि.ग्राम चिनोटी थाना कैलारस मुरैना के होना वताया। स्कोर्पियो क्र. MP04BC-4798 की तलासी ली गई तो उक्त गाडी के अन्दर 15 पेटी सफैद प्लेन शराब प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर कुल 750 क्वाटर शील बन्द हालत मे कुल 135 लीटर करीब शराब एवं शराब बनाने का सामान 2600 खाली क्वाटर व ढंकन आदि रखे हुये मिले शराब व सामान कीमती करीव 1,10,000 रुपये करीव एवं गाडी कीमती करीव 11,00,000 रुपये की जिनके संबंध मे पकडे गये उक्त तीनो लोगो से वैध लायसैंस या परमीशन उक्त शराब व सामान के बारे मे मांगी गई तो अपने पास नही होना बताया गया। आरोपीगण का क्रत्य धारा 34(2),47(क) आबकारी अधिनियम मे दण्डनीय होने से उक्त शराब व गाड़ी को जप्त किया एवं आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना लाये। थाना वापस आकर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी नरेन्द्र व कमल को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायालय में पेश किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर